नए अवतार में आएगी Mahindra Bolero, प्लेटफॉर्म से लेकर फीचर्स तक में होंगे बदलाव
महिंद्रा आने वाले समय में अपनी चर्चित एसयूवी बोलेरो को नए अवतार में पेश करेगी। इसमें मौजूदा मॉडल की तुलना में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। गाड़ी नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। कहा जा रहा है इसमें बेहतर बैठने की व्यवस्था होगी और यह तकनीक के मामले में भी अच्छी होगी। आइए इस गाड़ी के बारे में जान लेते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Wed, 20 Dec 2023 09:30 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। एसयूवी सेगमेंट की बात की जाए तो हमारे जेहन में महिंद्रा का नाम जरूर आता है। इस सेगमेंट में कंपनी ने कई दमदार गाड़ियां लॉन्च की हैं और इन्हीं में से एक चर्चित एसयूवी Mahindra Bolero भी है। लेकिन इन दिनों नेक्स्ट जेन महिंद्रा बोलेरो को लेकर तमाम तरह की खबरें आ रही हैं।
कहा जा रहा है कि इस गाड़ी को कंपनी कुछ और बदलावों के साथ फिर से लाएगी। बता दें, इसके विगत अपडेटेड मॉडल को भी ग्राहकों ने जमकर प्यार दिया था।
नए प्लेटफॉर्म पर होगी आधारित
Next-Gen Mahindra Bolero को लेकर कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इसके बारे में रिपोर्ट्स में कई तरह की जानकारी सामने आ चुकी है। अनुमान लगाया गया है कि अपकमिंग नेक्स्ट जेन महिंद्रा बोलेरो में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे।
मौजूदा मॉडल की तुलना में इसमें बेहतर बैठने की व्यवस्था होगी। इस गाड़ी को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा और तकनीक के मामले में भी ये बेहतर होगी। ग्राहक उम्मीद कर सकते हैं यह एसयूवी 7 सीटर होगी।
यह भी पढ़ें- Year-Ender-2023 : इस साल लॉन्च हुई ये टॉप कारें लोगों को आई काफी पसंद, इंजन भी दमदार