Move to Jagran APP

नए अवतार में आएगी Mahindra Bolero, प्लेटफॉर्म से लेकर फीचर्स तक में होंगे बदलाव

महिंद्रा आने वाले समय में अपनी चर्चित एसयूवी बोलेरो को नए अवतार में पेश करेगी। इसमें मौजूदा मॉडल की तुलना में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। गाड़ी नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। कहा जा रहा है इसमें बेहतर बैठने की व्यवस्था होगी और यह तकनीक के मामले में भी अच्छी होगी। आइए इस गाड़ी के बारे में जान लेते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Wed, 20 Dec 2023 09:30 PM (IST)
Hero Image
इसमें कंपनी कई नए फीचर्स ऑफर करेगी
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। एसयूवी सेगमेंट की बात की जाए तो हमारे जेहन में महिंद्रा का नाम जरूर आता है। इस सेगमेंट में कंपनी ने कई दमदार गाड़ियां लॉन्च की हैं और इन्हीं में से एक चर्चित एसयूवी Mahindra Bolero भी है। लेकिन इन दिनों नेक्स्ट जेन महिंद्रा बोलेरो को लेकर तमाम तरह की खबरें आ रही हैं।

कहा जा रहा है कि इस गाड़ी को कंपनी कुछ और बदलावों के साथ फिर से लाएगी। बता दें, इसके विगत अपडेटेड मॉडल को भी ग्राहकों ने जमकर प्यार दिया था।

नए प्लेटफॉर्म पर होगी आधारित 

Next-Gen Mahindra Bolero को लेकर कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इसके बारे में रिपोर्ट्स में कई तरह की जानकारी सामने आ चुकी है। अनुमान लगाया गया है कि अपकमिंग नेक्स्ट जेन महिंद्रा बोलेरो में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे।

मौजूदा मॉडल की तुलना में इसमें बेहतर बैठने की व्यवस्था होगी। इस गाड़ी को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा और तकनीक के मामले में भी ये बेहतर होगी। ग्राहक उम्मीद कर सकते हैं यह एसयूवी 7 सीटर होगी।

यह भी पढ़ें- Year-Ender-2023 : इस साल लॉन्च हुई ये टॉप कारें लोगों को आई काफी पसंद, इंजन भी दमदार

क्या मिलेंगे फीचर्स?

रिपोर्ट्स की माने तो इस गाड़ी में कुछ फीचर्स को बरकरार रखा जाएगा। जिसमें मल्टी फंक्शनल पावर स्टीयरिंग, डुअल क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस कार कनेक्ट टेक्नोलॉजी और इन्फोटेनमेंट सिस्टम शामिल है।

कब होगी लॉन्च?

मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि U171 प्लेटफॉर्म पर आधारित तीन एसयूवी पर महिंद्रा इन दिनों काम कर रही है। इस लाइनअप का पहला मॉडल 2026 में पेश किए जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- गलती से कट गए FASTag से पैसे तो ऐसे पाएं वापस , बस रखें इन बातों की ख्याल