Renault Kiger और Triber के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, BS6 फेज-2 वाली कारों की शुरू हुई डिलीवरी
Renault India ने आज देश भर में BS6 चरण 2 वाली Kiger और Triber AMT की डिलीवरी शुरू कर दी है।Renault Kiger एक 1.0L टर्बो पेट्रोल और एक 1.0L एनर्जी पेट्रोल इंजन से लैस है। चलिए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं। (जागरण फाइल फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 07 Jun 2023 03:38 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Renault India ने आज देश भर में BS6 चरण 2 वाली Kiger और Triber AMT की डिलीवरी शुरू कर दी है। भारतीय बाजार में 2023 Renault Kiger और Triber AMT की कीमत 8.47 लाख रुपये से 8.12 लाख रुपये (दोनों कीमत एक्स-शोरूम) के बीच हैं। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो भारत के 29 राज्यों में मौजूद अधिकृत Renault डीलरशिप पर जाकर बुक करा सकते हैं।
Renault Kiger फीचर्स
ये कारें ह्यूमन फर्स्ट प्रोग्राम के तहत हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) से लैस हैं। Renault Kiger एक 1.0L टर्बो पेट्रोल और एक 1.0L एनर्जी पेट्रोल इंजन से लैस है जिसे XTronic CVT या एक पांच-स्पीड Easy-R AMT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। Renault का दावा है कि Kiger 20.62 kmpl की ईंधन दक्षता प्रदान करती है। ग्लोबल एनसीएपी द्वारा एसयूवी को 4 स्टार रेटिंग मिली है। इसके अलावा, इसमें प्री- टेंशनर और लोड लिमिटर के साथ सीट बेल्ट के साथ चार एयरबैग मिलता है।