Move to Jagran APP

8 अगस्त को रोबोटैक्सी का प्रदर्शन करेगी Tesla, एलन मस्क ने दी जानकारी

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने बताया कि उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी 8 अगस्त को अपनी रोबोटैक्सी का अनावरण करेगी। 2019 में कंपनी ने 2020 तक रोबोटैक्सिस के संचालन का संकेत दिया था। हालांकि योजना सफल नहीं हो पाई। मगर लेटेस्ट घोषणा तब आई जब रिपोर्टों में दावा किया गया कि टेस्ला ने लगभग 25000 डॉलर में अधिक किफायती ईवी विकसित करने की अपनी योजना रद्द कर दी है।

By Agency Edited By: Ankita Pandey Updated: Sat, 06 Apr 2024 08:46 PM (IST)
Hero Image
8 अगस्त को रोबोटैक्सी का प्रदर्शन करेगी Tesla, एलन मस्क ने दी जानकारी
आईएएनएस, सैन फ्रांसिस्को। एलन मस्क ने शनिवार को कहा कि उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला 8 अगस्त को अपनी रोबोटैक्सी का अनावरण करेगी। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में, अरबपति ने कहा कि 8/8 को टेस्ला रोबोटैक्सी का अनावरण होगा।

यह खबर उनके लाखों फॉलोअर्स के लिए खुशी लेकर आई। एक एक्स यूजर ने टिप्पणी की, "वाह, बिना स्टीयरिंग व्हील वाली टेस्ला को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।

एक अन्य यूजर ने लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि कॉम्पैक्ट कार और रोबोटैक्सी का अनावरण एक ही समय में किया जाएगा। मुझे दोनों के लिए डिजाइन और विनिर्माण लाइनों की उम्मीद है। कृपया देरी न करें और विशेष रूप से कॉम्पैक्ट कार में ज्यादा देरी न करें।

यह भी पढ़ें - One Vehicle One FASTag लागू होने के बाद बदल गए हैं ये नियम, यहां जानिए टोल से जुड़े सभी सवालों के जवाब

2019 में दिया था रोबोटैक्सिस संचालन का संकेत

2019 में कंपनी ने 2020 तक रोबोटैक्सिस के संचालन का संकेत दिया था। हालांकि, योजना सफल नहीं हो पाई। मगर लेटेस्ट घोषणा तब आई जब रिपोर्टों में दावा किया गया कि टेस्ला ने लगभग 25,000 डॉलर में अधिक किफायती ईवी विकसित करने की अपनी योजना रद्द कर दी है।

मस्क ने पहले कहा था कि अधिक किफायती ईवी इलेक्ट्रिक कार कंपनी के अगली पीढ़ी के वाहन प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी।

टेस्ला ने कहा था, हम अगली पीढ़ी के प्लेटफॉर्म को जितनी जल्दी हो सके गीगाफैक्ट्री टेक्सास में उत्पादन शुरू करने की योजना के साथ बाजार में लाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं ।

यह भी पढ़ें - केवल 4 लाख में पूरा होगा पहली कार खरीदने का सपना! ये टॉप-3 गाड़ियां हैं बेस्ट ऑप्शन