अब तक लॉन्च हुई ये दमदार कारें जो कई शानदार फीचर्स से लैस, यहां देखें लिस्ट
इस साल ब्रेजा को सीएनजी ऑप्शन भी मिलेगा। अब तक भारतीय बाजार में कई दमदार कारें लॉन्च हो गई है। जो लोगो के बजट में भी है। इस लिस्ट में शामिल - Grand i10 Nios Maruti Brezza CNG Tata Updated Harrier Safari भी है। (जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 01 Apr 2023 05:24 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार कारें लॉन्च हुई है। ये साल कार के मामले में अब तक काफी दमदार रहा है , कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों ने इस साल अपनी कई कारों को लॉन्च किया। जिसमें लग्जरी हैचबैक से लेकर इलेक्ट्रिक कार तक शामिल है।
Maruti Grand Vitara CNG
भारतीय बाजार में इस साल जनवरी में सीएनजी किट के ऑप्शन के साथ आने वाली ये पहली एसयूवी बन गई। मारुति मिड -स्पेक डेल्टा और जेटा वेरिएंट पर सीएनजी किट दे रही है। इसकी कीमत 12.85 लाख रुपये से शुरू होती है। ग्रैंड विटारा सीएनजी 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, लेकिन 88PS और 121.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।Maruti Brezza CNG
भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 9.14 लाख रुपये से शुरू होती है। इस साल ब्रेजा को सीएनजी ऑप्शन भी मिलेगा। इसे कंपनी ने मार्च में लॉन्च किया था। यह तीन वेरिएंट - LXi, VXi और ZXi में आती है। Brezza CNG में वही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है।
Tata Updated Harrier/ Safari
टाटा हैरियर और सफारी के रेड एडिशन को लॉन्च किया गया है, इसे 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। कॉस्मेटिक बदलावों के अलावा, दोनों को कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। जिनमें एक बड़ी टचस्क्रीन, ADAS फीचर मिलता है। जबकि दोनों एसयूवी का पावरट्रेन अब बीएस6 2.0 के अनुरूप भी है।Hyundai Updated Alcazar
भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 16.75 लाख रुपये से शुरू होती है। Hyundai ने इसमें नए 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। इससे पहले की पेशकश की गई 159 PS 2-लीटर पेट्रोल यूनिट को बदल दिया गया। जबकि सिक्स-स्पीड एमटी को बरकरार रखा गया है, नई टर्बो यूनिट पुराने सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक के बजाय सात-स्पीड डीसीटी का इस्तेमाल किया गया है।