Move to Jagran APP

डीजल इंजन के साथ Toyota Innova Crysta की भारतीय बाजार में वापसी, जानिए कीमत और फीचर्स

भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली MPV ने फिर से वापसी कर ली है। हम बात कर रहे हैं डीजल इंजन वाली Toyota Innova Crysta के बारे में। क्या हैं इसके नए दाम और फीचर्स जान लीजिए। (फाइल फोटो)।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Mon, 20 Mar 2023 04:30 PM (IST)
Hero Image
Toyota Innova Crysta comes back with a diesel engine
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय कार बाजार में डीजल इंजन वाली Toyota Innova Crysta की फिर से वापसी हो गई है। हाल ही में कंपनी ने इसे नई कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे नए आरडीई नियमों के साथ पेश किया है। क्या कुछ मिलेगा नई डीजल इंजन वाली Toyota Innova Crysta में, आइए जान लेते हैं। 

डिजाइन में बदलाव

Toyota Innova Crysta डीजल के एक्सटीरियर में थोड़ा सा बदलाव किया गया है। कंपनी ने शानदार बोनट, क्रोम से घिरी एक बड़ी ट्रेपोजॉइडल ग्रिल, ब्लैक-आउट चिन के साथ बंपर और स्लीक हेडलाइट्स को इसके फ्रंट में ऑफर किया है। कार की साइड में ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, इलेक्ट्रिकली-फोल्डिंग ओआरवीएम, ब्लैक क्लैडिंग के साथ व्हील-आर्क और 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील दिया है।

मिल गया नया डीजल इंजन

बाजार में Innova Crysta पहले से हाइब्रिड और पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध थी। इसके डीजल इंजन को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था। कंपनी ने अब इसे आरडीई नियमों के साथ पेश किया है। नई इनोवा में आने वाला 2.4 L डीजल इंजन 150 बीएचपी की शक्ति और 343Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल (MT) और 6-स्पीड आटोमेटिक (AMT) गियरबॉक्स विकल्प के साथ उपलब्ध है।

मिलेंगे ये फीचर्स

टोयोटा अपनी डीजल इंजन वाली नई Innova Crysta में स्पीडोमीटर, ड्राइवर विंडो पर ऑटो डाउन के साथ पावर विंडो, मैनुअल एसी यूनिट, ब्लैक फैब्रिक सीट कवर, डोर इनसाइड हैंडल इंटीरियर कलर दे रही है। वहीं इसमें हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, एयर आयोनाइजर और 16 रंगों के साथ डोर एज लाइटिंग और 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

कंपनी इसमें मल्टी टेरेन मॉनिटर (360-डिग्री कैमरा), 3 SRS एयरबैग, EBD के साथ ABS, हिल स्टार्ट असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अजर वार्निंग और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स ऑफर करती है।

ये हैं नई कीमत

Toyota ने डीजल इंजन वाली नई Innova Crysta की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये रखी है। ये कीमत 20.04 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाएगी। कंपनी ने इसे कुल 4 वेरियंट के साथ पेश किया है।