Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Toyota Innova Hycross को मिलेगी इन गाड़ियों से टक्कर जानें कौन कितनी दमदार और शानदार

Toyota Innova Hycross VS Rivals भारतीय बाजार में आखिरकार लंबे इंतजार के बाद टोयोटा ने हाइक्रॉस की कीमत की घोषणाएं जारी कर दी है। आपको बता दे इस कार की टक्कर टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी 700 जैसी गाड़ियों से है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 29 Dec 2022 04:43 PM (IST)
Hero Image
Toyota Innova Hycross VS Rivals see comparison here

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में आखिरकार कंपनी ने इतने लंबे इंतजार के बाद टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस के कीमतों की घोषणा कर दी है। आपको बता दे इस कार की कीमत 18.30 लाख रुपये से 28.97 लाख रुपये के बीच है। इसके साथ ही अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 50 हजार रुपये में इसे बुक भी करा सकते हैं। वहीं इस कार को मौजूदा इनोवा क्रिस्टा के साथ ही बेचा जाएगा। जिसे फरवरी 2023 में अपडेट भी मिल सकता है। वहीं नया हाई क्रॉस एमपीवी के बजाय एक क्रॉसओवर की तरह दिखता है, और सेगमेंट के पहले मजबूत हाइब्रिड इंजन भी मिलता है।

भारतीय बाजार में इस कार की टक्कर टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी 700 जैसी 3-पंक्ति एसयूवी और अधिक प्रीमियम किआ कार्निवल एमपीवी से  है। आज हम आपके लिए इन सभी तुलना लेकर आए हैं।

Toyota Innova Hycross VS Rivals – Dimensions 

आपको बता दे नई Hycross की लंबाई 4,755mm, चौड़ाई 1,850mm और ऊंचाई 1,795mm है और इसका व्हीलबेस 2,850mm है। वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 185mm है। इसे 7 और 8 सीट  लेआउट में पेश किया गया है। नया मॉडल XUV700 और Safari से लंबा है।

वहीं Mahindra XUV700 4695mm लंबी, 1890mm चौड़ी और 1755mm ऊंची है और इसका व्हीलबेस 2750mm है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 200mm है और यह 5 और 7-सीट लेआउट के साथ मार्केट में आती है। दूसरी ओर Tata Safari 4,661mm लंबी, 1894mm चौड़ी, 1786mm लंबी और 2741mm व्हीलबेस है। SUV का ग्राउंड क्लीयरेंस 205mm है और यह 6 और 7-सीट लेआउट के साथ उपलब्ध है।

अब बात किआ कार्निवल की आती है। ये हर मामले में इनोवा हाई क्रॉस से बड़ी है। इसे कार्निवल के ऊपरी सेगमेंट में रखा गया है इसके केबिन के अंदर भी काफी स्पेस दी गई है। आपको बता दे ये हाईक्रॉस से 360mm ज्यादा लंबी और 135mm ज्यादा चौड़ी है। कार्निवल में 3050 मिमी का व्हीलबेस है जो हाइक्रॉस से 210 मिमी लंबा है।

Toyota Innova Hycross Vs Rivals Specifications 

आपको बता दे Hycross और XUV700 पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आने वाले एकमात्र मॉडल है। हालाकिं बाद वाले को डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है। दूसरी ओर इनोवा हाई क्रॉस अपनी श्रेणी में एकमात्र मॉडल है जो एक मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन पेश करता है।नई इनोवा हाई क्रॉस दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। एक 186PS और 206Nm का संयुक्त आउटपुट जनरेट करता है। इसे e-CVT के साथ जोड़ा जाता है। XUV700 दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है - एक 200PS, 2.0L टर्बो पेट्रोल और एक 185PS, 2.2L टर्बो डीजल। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल हैं।  इसका डीजल वेरिएंट AWD लेआउट के साथ भी आता है।

सफारी  6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ सिंगल 170PS, 2.0L टर्बो डीजल इंजन में आता है। कार्निवल 200PS/440Nm, 2.2L टर्बो डीजल इंजन द्वारा संचालित है जिसे 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Toyota Innova Hycross VS Rivals- Price Comparison 

भारतीय बाजार में पेट्रोल रेंज की कीमत 18.30 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये के बीच है। वहीं दूसरी ओर वीएक्स वेरिएंट मजबूत हाइब्रिड वेरिएंट को 24.01 लाख रुपये है। जबकि इसके टॉप स्पेक जेडएक्स (ओ) के लिए 28.97 लाख रुपये है। सफारी एसयूवी की कीमत बेस मॉडल के लिए 15.45 लाख रुपये और टॉप-स्पेक मॉडल के लिए 23.76 लाख रुपये है।  

सफारी एसयूवी की कीमत बेस मॉडल के लिए 15.45 लाख रुपये और टॉप-स्पेक मॉडल के लिए 23.76 लाख रुपये है। XUV700 डीजल रेंज  16 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप-एंड वेरिएंट के लिए 24.95 लाख रुपये तक जाती है। वहीं कार्निवल 3 वैरिएंट- प्रेस्टीज, लिमोसिन और लिमोसिन प्लस  में आती है जिसकी कीमत 30.99 लाख रुपये से 35.49 लाख रुपये के बीच है।

ये भी पढ़ें-

कोहरे में बाइक चलाते समय नहीं होंगे दुर्घटना के शिकार, रखें इन बातों का ख्याल

कार के एयरबैग की भी होती है एक्सपायरी डेट? क्या आपको पता है इसके रखरखाव का तरीका