इस महीने लॉन्च होगी ये शानदार कारें, लिस्ट में SUV से लेकर EV तक शामिल
भारतीय बाजार में अप्रैल 2023 में कई नई कारें लॉन्च होने वाली है। अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो लॉन्च होने वाली लिस्ट में एसयूवी से लेकर एमपीवी तक शामिल है। चलिए आपको इसके बारे में जानकारी देते हैं। (जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 01 Apr 2023 08:00 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अप्रैल 2023 से नया वित्त वर्ष चालू होने वाला है। इस महीने भारतीय बाजार में कई कारें और एसयूवी लॉन्च होने वाली है। आपको बता दें, इस महीने दो एसयूवी, एक कूप एसयूवी, एक एमपीवी, एक छोटी ईवी और एक चार -डोर वाली सेडान भी शामिल है। आइए इन कारों के बारे में आपको अधिक जानकारी देते हैं।
Maruti Fronx
इस साल मारुति की ओर से कई दमदार कारें लॉन्च होने वाली है। इसमें बलेनो-आधारित कूप एसयूवी, फ्रोंक्स भी शामिल होगी। जबकि मारुति ने अभी तक आधिकारिक तौर पर मॉडल के लिए लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन ये उम्मीद की जा रही है कंपनी इसे इसी महीने लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें, इस साल जनवरी में इस कार के अनावरण के बाद से ही नई फ्रॉन्क्स के लिए कंपनी को 15 हजार से अधिक की बुकिंग प्राप्त कर चुकी है। इस कार में दो पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है जिसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर और 1.2-लीटर एनए पेट्रोल मिल सकता है। इसमें आपको आठ कलर ऑप्शन और पांच वेरिएंट मिलेगा।Toyota Innova Crysta Diesel
टोयोटा ने इस साल 50,000 रुपये में अपडेटेड क्रिस्टा की बुकिंग शुरू की थी। इनोवा क्रिस्टा को 2.4-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा जो 148bhp और 343Nm का टार्क जनरेट कर सकता है। जिसे पांच -स्पीड मैनुअल यूनिट के साथ जोड़ा गया है। ये एमपीवी डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो चुकी है। इस कार में आपको मामूली कॉस्मेटिक अपडेट मिलेगा।
MG Comet EV
भारतीय बाजार में ये कार वाहन निर्माता कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है जो जेडएस ईवी के नीचे होगा। मॉडल के बाहरी डिजाइन की बात करें तो, ये अपनी कि वूलिंग एयर ईवी पर ही बेस्ड है। ये कार पांच कलर ऑप्शन में आ सकती है। इस कार की टक्कर Tata Tiago EV और Citroen eC3 से है।Lamborghini Urus S
Lamborghini Urus S, एक लग्जरी कार है। कंपनी इस कार को 13 अप्रैल 2023 को लॉन्च कर सकती है। Performante की तुलना में, Urus S में मामूली कॉस्मेटिक ट्वीक्स, एक संशोधित सस्पेंशन और इंटीरियर के लिए एक नई थीम मिलेगी।