Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Royal Enfield जल्द पेश करेगी 2 नई 650 सीसी बाइक्स, चेक करें डिटेल्स

Royal Enfield Classic 650 के दिवाली 2024 तक लॉन्च होने की उम्मीद है। क्लासिक 650 रॉयल एनफील्ड के सबसे ज्यादा बिकने वाली Clasic 350 का एक लार्जर डिस्प्लेसमेंट है। Interceptor 650 और Continental GT 650 के समान बेस वाली एक 650 सीसी स्क्रैम्बलर के भी रॉयल एनफील्ड फ्लीट में शामिल होने की उम्मीद है। आइए इन दोनों बाइक्स के बारे में जान लेते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Wed, 28 Feb 2024 08:00 AM (IST)
Hero Image
Royal Enfield जल्द पेश करेगी 2 नई 650 सीसी बाइक्स

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की पॉपुलर Two-Wheeler निर्माता कंपनियों में शुमार Royal Enfield अपने नए प्रोडक्ट्स तैयार कर रहा है। कंपनी जल्द ही अपनी 650cc मोटरसाइकिल रेंज का विस्तार करते हुए 2 नई मोटरसाइकिल पेश करने वाली है। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

Royal Enfield Classic 650

Royal Enfield Classic 650 के दिवाली 2024 तक लॉन्च होने की उम्मीद है। क्लासिक 650 रॉयल एनफील्ड के सबसे ज्यादा बिकने वाली Clasic 350 का एक लार्जर डिस्प्लेसमेंट है। क्लासिक 350 नेमप्लेट की व्यापक लोकप्रियता के आधार पर आगामी क्लासिक 650 को परीक्षण के दौरान कई बार देखा गया है।

यह भी पढ़ें- Endeavour और Mustang EV के बाद Ford ने ट्रेडमार्क की नई एसयूवी, Fortuner के साथ Seltos और Creta की बढ़ेंगी मुश्किलें

शॉटगन 650 के साथ इसके बेस को साझा करने की उम्मीद है। दोपहिया वाहन परिचित 648 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 47.4 बीएचपी और 52.4 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगा और ये 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।

Royal Enfield Scrambler 650

Interceptor 650 और Continental GT 650 के समान बेस वाली एक 650 सीसी स्क्रैम्बलर के भी रॉयल एनफील्ड फ्लीट में शामिल होने की उम्मीद है। भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गई स्क्रैम्बलर 650 के 2024 के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है।

इसके फ्रंट में लॉन्ग ट्रैवल यूएसडी फोर्क्स, नए हिमालयन 450 से एक गोल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर व्हील, वायर-स्पोक रिम्स, सिंगल-पीस सीट और एक गोल एलईडी हेडलैंप पैकेज का हिस्सा होंगे।

Scrambler 650 भी परिचित 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन का उपयोग करेगी। हालांकि, बाइक के उपयोग के मामले में बेहतर उपयोग के लिए पावर बैंड और ट्यूनिंग में कुछ बदलाव हो सकते हैं। स्पाई शॉट्स की मानें तो एग्जॉस्ट सिस्टम संभवतः 2 इन-टू 1 यूनिट होगी और इसमें फ्रंट-सेट फुट पेग्स के साथ अपाराइट राइडिंग स्टांस होगा। 

यह भी पढ़ें- MWC 2024 में Xiaomi SU7 Max EV ने बिखेरा जलवा, 1200 KM की जबरदस्त रेंज के साथ देगी Porsche और Tesla को टक्कर