150cc सेगमेंट में लॉन्च होंगी दो नई बाइक्स, जानिये कीमत
बजाज ऑटो की दो नई बाइक्स इस साल अप्रैल-मई में हो सकती हैं, ग्राहकों की जरूरत और अपने प्रोफाइल को बड़ा करने के लिए कंपनी दो नए मॉडल्स को बाजार में उतारेगी
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। 150cc सेगमेंट में बजाज ऑटो की दो नई बाइक्स इस साल अप्रैल-मई में हो सकती हैं, ग्राहकों की जरूरत और अपने प्रोफाइल को बड़ा करने के लिए कंपनी दो नए मॉडल्स को बाजार में उतारेगी। आइये जानते हैं ज्यादा डिटेल्स और कीमत।
पल्सर 150NS
बजाज अपनी पल्सर सीरिज को अब और भी बड़ा करने जा रही है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पल्सर अब NS में लॉन्च हो सकती है, बाइक में सिंगल सिलेंडर 150cc का इंजन मिलेगा नए मॉडल की कीमत 50,000 से रुपये से लेकर 55,000 हजार रुपये के बीच हो सकती है और इसे इस साल मई में लॉन्च किया जा सकता है। पल्सर 150NS, मौजूदा पल्सर 2000NS के सीरिज की बाइक होगी, नए मॉडल में नई हेडलाइट, टेल लाइट, स्पीडोमीटर समेत कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
बजाज बॉक्सर X150
भारत में इस बाइक का बड़ी बेसब्री से इंतजार देश की बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड अब फिर से अपनी पॉपुलर बाइक 'बॉक्सर' को लांच करने जा रही है। बॉक्सर अब बॉक्सर X150 के नाम से आएगी। इंजन की बात करें तो बॉक्सर एक्स 150 में 148.8 सीसी का एयरकूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन मिल सकता है जो करीब 12 बीएचपी का पावर और 12.26 एनएम टॉर्क देगा। इसके अलावा बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है।