3 लाख रुपये से कम कीमत में नई Maruti Alto 800 होगी लॉन्च, जानें क्या होगा खास
Maruti Suzuki की नई Alto 800 फेसलिफ्ट डीलरशिप्स पर पहुंचने लगी है। हाल ही में इसकी नई तस्वीरें सामने आई हैं।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Tue, 23 Apr 2019 09:37 AM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Maruti Suzuki की नई Alto 800 फेसलिफ्ट डीलरशिप्स पर पहुंचने लगी है। हाल ही में 2019 Maruti Suzuki Alto 800 को तस्वीरों में देखा गया है। कंपनी ने 2019 Alto 800 में कॉस्मैटिक अपडेट्स दिए हैं। वहीं, नए सेफ्टी नॉर्म्स को देखते हुए इसमें अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। हाल ही में मारुति ने अपनी Alto K10 को सेफ्टी अपग्रेड्स के साथ लॉन्च किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि 2019 Alto 800 में भी ऐसे ही बदलाव किए जाएंगे। बता दें कि Maruti Suzuki की नई Alto 800 की बुकिंग डीलरशिप्स पर शुरू है। हालांकि, कंपनी जल्द इसे लेकर आधिकारिक घोषणा कर सकती है।
परफॉर्मेंस
Alto फेसलिफ्ट के परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 796 सीसी, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 47 bhp की मैक्सिमम पावर और 69 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।सेफ्टी फीचर्स
Maruti Suzuki Alto 800 में नए सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। इनमें ड्राइवर साइड एयरबैग बतौर स्टैंडर्ड होंगे। वहीं, टॉप एंड वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स दिए जा सकते हैं। इस कार में ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और फ्रंट सीट्स के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
एक्सटीरियर
नई Maruti Suzuki Alto 800 के फ्रंट में स्टाइलिंग के लिए नए ग्रिल और बंपर के साथ बड़े एयर इंटेक दिए गए हैं।इंटीरियर
2019 Maruti Suzuki Alto में नए ड्यूल-टोन डैशबोर्ड के साथ K10 से लिया गया स्टीयरिंग व्हील शामिल है। इसके बेस वेरिएंट में USB और AUX कनेक्टिविटी वाला ऑडियो सिस्टम मिलेगा।
कीमत
Maruti Suzuki ने अपनी Alto फेसलिफ्ट की कीमतों का अभी कोई ऐलान नहीं किया है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें, तो यह मौजूदा मॉडल से 10,000 रुपये महंगी होगी। Maruti Suzuki Alto के मौजूदा मॉडल की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.67 लाख रुपये है।मुकाबला
Maruti Suzuki Alto का भारतीय बाजार में Remault Kwid और Datsun redi-GO से मुकाबला होगा।
यह भी पढें:इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेलनई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारीYamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम