Move to Jagran APP

नई Maruti Alto पुरानी Alto से कितनी है अलग, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से जानें

2019 Maruti Suzuki Alto कीमत इंजन और सेफ्टी के मामले में पुरानी Alto 800 से काफी अलग है

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 29 Apr 2019 09:11 AM (IST)
नई Maruti Alto पुरानी Alto से कितनी है अलग, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से जानें
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। 2019 Maruti Suzuki Alto भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए हैं। सुरक्षा के मामले में 2019 Alto को काफी अपडेट किया गया है। हालांकि, ऐसे में एक सवाल ग्राहकों के दिमाग में उठ रहा है कि नई 2019 Alto किन मायनों में पुरानी Alto 800 से अलग है। तो आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देंगे। हम आपको इन दोनों ही कारों के स्पेसिफिकेशन्स से लेकर कीमत तक सभी छोटे बड़े अंतर के बारे में बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर,

नाम में क्या अंतर है?

2019 Maruti Suzuki Alto के नाम में सबसे बड़ा अंतर इसमें ‘800’ सफिक्स को हटाना है। यानी Maruti Suzuki ने अपनी पुरानी Alto 800 के बदले 2019 Alto लॉन्च किया है। नई Alto के नाम के आगे आपको 800 लिखा हुआ अब नहीं दिखेगा। यह पहली बार नहीं है, जब कंपनी ने ऐसा किया है। बल्कि, इस हैचबैक को साल 2012 के बाद सेकेंड-जेनरेशन मॉडल में ‘800’ का सफिक्स दिया गया, जिससे इसे 1.0-लीटर इंजन मॉडल से अलग पहचाना जा सके।

पहले से होगी और भी सुरक्षित

2019 Maruti Suzuki Alto में जो सबसे बड़ा अंतर है, वो है इसका सेफ्टी फीचर्स। इसमें ड्राइवर साइड एयरबैग (वही, Std(O),LXI(O) और टॉप स्पेसिफिकेशन वाले वेरिएंट VXI में को-पैसेंजर एयरबैग भी दिया है), ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर्स, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम के साथ ड्राइवर और को-पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स शामिल हैं। जबकि, पुराने मॉडल में केवल ड्राइवर साइड एयरबैग मिलता था और वो भी ऑप्शनल वेरिएंट्स में।

BS 6 इंजन वाली पहले एंट्री लेवल कार

2019 Alto में किया गया सबसे बड़ा अपडेट इसमें दिया गया BS-6 इंजन है। इसमें पावर के लिए 800सीसी पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो BS-6 इमिशन नॉर्म्स को पूरा करता है। ऐसे में Maruti Suzuki Baleno के बाद 2019 Alto कंपनी की दूसरी ऐसी कार होगी, जो BS 6-इमिशन नॉर्स् का पालन करेगी। हालांकि, इसमें दिया 796सीसी यूनिट 48PS की पावर और 69Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके ट्रांसमिशन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।

वहीं, Alto 800 में पावर के लिए 796 सीसी, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 47 PS की मैक्सिमम पावर और 69 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

माइलेज

माइलेज के मामले में 2019 Alto में दिया BS-6 अवतार थोड़ा महंगा पड़ेगा। दावा किया जा रहा है कि 2019 Alto में 22.05 kmpl का माइलेज मिलेगा। वहीं, ARAI के मुताबिक Alto 800 में 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

2019 Alto और Alto 800 की कीमतों में अंतर

Alto 800 Standard

  • नई कीमत 2.94 लाख रुपये
  • पुरानी कीमत 2.67 लाख रुपये
  • कीमतों में 27,000 रुपये का अंतर
Alto 800 Standard (O)

  • नई कीमत 2.97 लाख रुपये
  • पुरानी कीमत 2.73 लाख रुपये
  • कीमतों में 24,000 रुपये का अंतर
Alto 800 Standard LXi

  • नई कीमत 3.50 लाख रुपये
  • पुरानी कीमत 3.25 लाख रुपये
  • कीमतों में 25,000 रुपये का अंतर
Alto 800 Standard LXi (O)

  • नई कीमत 3.54 लाख रुपये
  • पुरानी कीमत 3.31 लाख रुपये
  • कीमतों में 24,000 रुपये का अंतर
नोट- ये सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमते हैं

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम