Move to Jagran APP

नई Suzuki Gixxer 150 और नई KTM 125 Duke में किसे खरीदें?

2019 Suzuki Gixxer 150 हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है जिसका KTM 125 Duke से कड़ा मुकाबला है

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 15 Jul 2019 11:40 AM (IST)
Hero Image
नई Suzuki Gixxer 150 और नई KTM 125 Duke में किसे खरीदें?
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2019 Suzuki Gixxer 150 भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसकी डिजाइन को रीबिल्ड किया गया है। इसका लुक पहले के मुकाबले और भी ज्यादा एग्रेसिव हो गया है। Suzuki ने इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए हैं। भारतीय बाजार में 2019 Suzuki Gixxer 150 का KTM 125 Duke से कड़ा मुकाबला है। हालांकि, 125 Duke, 150सीसी सेगमेंट से नीचे आती है लेकिन कीमत और पावर के मामले में यह नई Gixxer को टक्कर दे रही है। बता दें कि 125 Duke कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है। हालांकि, दूसरी कंपनियों के मुकाबले यह अब भी काफी महंगी है। आज हम आपको इन बाइक्स के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद की बाइक को खुद चुन सकें। डालते हैं इन बाइक्स पर एक नजर,

Royal Enfield के हेल्मेट को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

परफॉर्मेंस

  • 2019 Suzuki Gixxer 150 में पावर के लिए 155 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 14.1ps की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 14Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
  • KTM 125 Duke में 124.7 सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 9,250 rpm पर 14.3 bhp का मैक्सिमम पावर और 8,000 rpm पर 12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा इसमें ABS का स्टैंडर्ड फिटमेंट मिलता है।
सस्पेंशन

  • 2019 Suzuki Gixxer 155 में मौजूदा टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिया गया है। वहीं, इसके रियर में स्विंग आर्म मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।
  • KTM 125 Duke में 43 मिलीमीटर का अप-साइड डाउन फोर्क्स सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, बैक में 10-अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

Bajaj Pulsar 150 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

ब्रेकिंग

  • 2019 Suzuki Gixxer 150 के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, सेफ्टी के लिए इसमें सिंगल-चैनल ABS फीचर दिया गया है।
  • KTM 125 Duke के फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है।
कीमत

  • 2019 Suzuki Gixxer 150 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 100,212 रुपये है। पुराने मॉडल के मुकाबले यह 12,000 रुपये ज्यादा महंगी है।
  • 125 Duke ABS की पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.18 लाख रुपये थी। हाल ही में कंपनी ने इसकी कीमत को बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये कर दिया है।

डायमेंशन

  • 2019 Suzuki Gixxer 150 की ग्राउंड क्लियरेंस 160 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है।
  • KTM 125 Duke की ग्राउंड क्लियरेंस 185 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 830 मिलीमीटर है।
यह भी पढ़ें:

सड़क हादसों में इस गलती से होती है सबसे ज्यादा मौत, ये हैं 5 बड़े कारण

10 गुना ज्यादा कटेगा चालान, कार मालिक के खिलाफ होगा केस- क्या है Modi 2.0 का प्लान?

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा 5 गुना चालान, बिना Helmet और Seat Belt लगेगा इतना जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस पेड़ या खंबे के पीछे छिप कर क्यों काटती है चालान? ये है कारण