Move to Jagran APP

2020 Honda Jazz बनी सबसे सुरक्षित हैचबैक कार, क्रैश टेस्ट में हासिल की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

होंडा जैज ने अडल्ट सेफ्टी के मामले में 38 में से 33.1 पॉइंट्स स्कोर किए हैं जो कि 87 प्रतिशत होते हैं। बात करें चाइल्ड सेफ्टी की तो इस कार को 24 में से 22.4 पॉइंट्स मिले हैं। पैदल चलने वालों की सुरक्षा के लिए जैज को 28.3 पॉइंट्स मिले।

By Vineet SinghEdited By: Updated: Thu, 10 Dec 2020 06:52 PM (IST)
Hero Image
2020 Honda Jazz बनी सबसे सुरक्षित हैचबैक कार
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में Honda ने प्रीमियम हैचबैक Jazz 2020 को लॉन्च कर चुकी है। आपको बता दें कि हाल ही में इस कार का यूरो एनसीएपी क्रैश टेस्ट किया गया जिसमें इसने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की हैं। क्रैश टेस्ट से साबित हो गया है कि अडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के मामले में ये एक सुरक्षित कार है। आपको बता दें कि भारत में इस कार को 7.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।

आपको बता दें कि होंडा जैज ने अडल्ट सेफ्टी के मामले में 38 में से 33.1 पॉइंट्स स्कोर किए हैं जो कि 87 प्रतिशत होते हैं। अगर बात करें चाइल्ड सेफ्टी की तो इस कार को 24 में से 22.4 पॉइंट्स मिले हैं। पैदल चलने वालों की सुरक्षा के मामले में होंडा जैज को 36 में से 28.3 पॉइंट्स मिले हैं।

इंजन और पावर की बात करें इस कार में BS6 कंम्पलाइंट 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलता है जो मैनुअल और सीवीटी दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। बता दें, यह बीएस6 इंजन 110 एनएम पीक टॉर्क के साथ 89 बीएचपी की पावर जेनरेट करने में सक्षम है।

फीचर्स की बात करें तो 2020 Honda Jazz में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। इसके अलावा जैज में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल और सीवीटी ऑटोमैटिक वर्जन जैसे कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो सेगमेंट में पहली बार हैं।

अगर बात करें सेफ्टी फीचर्स की तो इस कार में ग्राहकों को डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, मल्टी-व्यू रियर व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, इफ़ेक्ट मिटिगेशन फ्रंट हेड रेस्ट, इंजन इमोबिलाइज़र मिलता है। भारत में होंडा ने प्रीमियम हैचबैक जैज को तीन ट्रिम्स वी(V), वीएक्स(VX) और जेडएक्स(ZX) के साथ दो ट्रांसमिशन विकल्पों में लॉन्च किया है। क्रैश टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद अब ये साफ़ हो गया है कि एक्सीडेंट के दौरान ये कार ड्राइवर और पैसेंजर्स को पूरी तरह से सुरक्षित रखती है और उन्हें किसी भी तरह की गंभीर चोट नहीं आती है।