Move to Jagran APP

2020 Hyundai Creta बनाम Tata Harrier BS6, जानें कौनसी SUV है ज्यादा दमदार

2020 Hyundai Creta फीचर्स के मामले में Tata Harrier BS6 को पीछे छोड़ती हुई नजर आ रही है।

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Mon, 16 Mar 2020 01:11 AM (IST)
2020 Hyundai Creta बनाम Tata Harrier BS6, जानें कौनसी SUV है ज्यादा दमदार
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Harrier BS6 वेरिएंट के लॉन्च होने के बाद अब Hyundai Creta नई जनरेशन के साथ भारतीय बाजार में कदम रखने जा रही है। एक ओर जहां Tata Harrier में सिर्फ 2.0 लीटर का BS6 डीजल इंजन दिया जा रहा है। वहीं, Hyundai Creta में तीन इंजन विकल्प - दो पेट्रोल और 1 डीजल इंजन दिया जाएगा। वैसे तो Tata Harrier अपने लुक्स और स्टाइलिंग के चलते लोगों को काफी पसंद आ रही है, लेकिन नई जनरेशन के साथ Creta भी अब पूरी तरह नए अवतार में भारतीय बाजार में दस्तक दे रही है। आज हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में इन्हीं दोनों गाड़ियों का आपस में मुकाबला फीचर्स को लेकर करने जा रहे हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन्स में कौन है दमदार

नई जनरेशन Hyundai Creta में 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर VGT डीजल और 1.4 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन दिया जाएगा और ये सभी इंजन BS6 मानकों के अनुरूप होंगे। 1.5 लीटर इंजन 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और यह इंजन 6MT और IVT ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आएगा। वहीं, 1.5 लीटर डीजल इंजन 115 PS की पावर और 250 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें मिलने वाला 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 140 PS की पावर और 242 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही कंपनी इसमें ड्राइविंग मोड्स जैसे- ईको, कंफर्ट और स्पोर्ट के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल - स्नो, सैंड और मड देगी।

वहीं, अगर Tata Harrier में मिलने वाला इंजन की बात करें तो इसका इंजन Creta के सभी इंजन के मुकाबले काफी पावरफुल है। कंपनी ने इसमें BS6 Kryotec 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया है जो कि 170 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन अब 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आता है। ऐसे में आने वाली Creta पर नई Harrier काफी भारी पड़ती नजर आ रही है। हालांकि, Harrier में आपको पेट्रोल इंजन की कमी महसूस होती है।

फीचर्स किसके हैं खास

Hyundai अपनी अगली जनरेशन Creta में 10.24 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी एडवांस ब्लू लिंक और स्मार्ट वॉच इंटीग्रेटेड ब्लू लिंग एप्लिकेशन दे रही है, जिसमें 50 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स दिए जा रहे हैं। ग्राहक वॉयस कमांड फंक्शन के जरिए Creta के सनरूफ को खोल या बंद करने के अलावा सीट वेंटिलेटेड कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल - टेम्परेचर, फैन स्पीड कंट्रोल, विंड डायरेक्शन और एयर-इनटेक टाइप कंट्रोल (फ्रेश/सर्कुलेशन) दिया गया है। इसके अलावा इसमें इन-व्हीकल असिस्टेंस जैसे डायल बाय नंबर और लाइव क्रिकेट स्कोर भी ट्रैक कर सकते हैं। ये सब कुछ आप वॉयस कमांड के जरिए कर सकते हैं।

वहीं, Tata Harrier में आपको इलेक्ट्रिकली ड्राइवर सीट एडजस्टेबल, पैनोरामिक सनरूफ, ऑटो डिमिंग IRVM और 8.8 इंच की फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स नए दिए गए हैं। फीचर्स के हिसाब से Harrier आपको काफी निराश करती नजर आएगी और इसमें कनेक्टेड फीचर्स नहीं मिलते, ना ही इसमें पैडल शिफ्टर्स, वायरलेस चार्जिंग और एयर प्योरिफायर सिस्टम दिया गया है। ऐसे में Hyundai Creta फीचर्स के हिसाब से Tata Harrier को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है।