Move to Jagran APP

Mahindra Thar नए अवतार में होगी लॉन्च, चल रही है टेस्टिंग

2020 Mahindra Thar में मॉडर्न लुक दिया गया है और अपडेट्स की बात करें तो नई Mahindra Thar में फ्रंट और रियर बंपर में अपडेट देखने को मिलेंगे

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Fri, 12 Apr 2019 09:05 AM (IST)
Hero Image
Mahindra Thar नए अवतार में होगी लॉन्च, चल रही है टेस्टिंग
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारतीय बाजार में Mahindra अपनी पॉपुलर ऑफ-रोड कार Thar के नए अवतार पर काम कर रही है। नई Thar को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया और एक बार फिर 2020 Mahindra Thar की टेस्टिंग के दौरान स्पाई तस्वीरें नजर आई हैं। कंपनी की यह दूसरी जनरेशन एसयूवी है और यह पूरी तरह ढंकी हुई है।

2020 Mahindra Thar दिखने में मौजूदा मॉडल की तरह ही है। हालांकि, इसमें मॉडर्न लुक दिया गया है और अपडेट्स की बात करें तो नई Mahindra Thar में फ्रंट और रियर बंपर में अपडेट देखने को मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें नए डोर और डोर हैंडल्स दिए हैं जो देखे जा सकते हैं। कंपनी ने इसमें वर्टिल शेप में अपडेटेड टेल लाइट्स दी हैं। इसके साथ ही इसमें पहले की ही तरह स्पेयर व्हील्स टेलगेट पर दी हैं।

स्पाई तस्वीरों में नजर आ रही Thar नए वर्जन में थोड़ी छोटी कैनोपी के साथ आती है। वहीं, मौजूदा मॉडल की तुलना में रियर डेक थोड़ा बड़ा है। फिलहाल इसके इंटीरियर की जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि सीटिंग अरेंजमेंट पुराने मॉडल जैसा ही होगा। इसके अलावा डैशबोर्ड में नए फीचर्स के साथ थोड़ा प्रीमियम फील दिए जाने की उम्मीद है।

सेफ्टी के तौर पर भी नई Thar में डुअल एयरबैग्स, हाई-स्पीड अलर्ट, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, EBD के साथ ABS और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स शामिल किए जाएंगे।

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Mahindra Thar में 2.6 लीटर और 2.5 लीटर डीजल यूनिट दी जाएगी, जिसमें 2.6L इंजन 63bhp की पावर और 193Nm का टॉर्क जनरेट करता है औप 2.5 लीटर इंजन 105bhp की पावर और 247Nm का टॉर्क जनरेट करता है। माना जा रहा है नई महिंद्रा थार सिर्फ एक डीजल इंजन विकल्प के साथ आ सकती है, जिसमें 2.0 लीटर यूनिट दी जाएगी और ये अप्रैल 2020 से अपकमिंग BS-VI उत्सर्जन मानकों से लैस होगा।

स्रोत: कारदेखो

यह भी पढ़ें:

BMW 620d Gran Turismo भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs 63.90 लाख

Toyota की इन पॉपुलर कारों पर मिल रहा है 1 लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट