Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

युवाओं की लोकप्रिय बाइक Bajaj Pulsar 180 भारत में लॉन्च, जानें इससे जुड़ी 3 खास बात

डिजाइन की बात करें तो BS6 180 पल्सर को सेमी फेयर्ड डिजाइन दिया गया है। वहीं लॉन्च की गई नई पल्सर 180 पुराने 180F की तुलना में 5000 सस्ता है जो ग्राहकों को लुभाने के लिए तय की गई हैं। इसके डिजाइन में Pulsar 150 की झलक दिखाई देती है।

By BhavanaEdited By: Updated: Mon, 22 Feb 2021 09:39 AM (IST)
Hero Image
Bajaj Pulsar 180 की तस्वीर (फोटो साभार: बजाज )

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Bajaj Pulsar 180: भारत में बजाज ने अपनी लोकप्रिय बाइक पल्सर के पोर्टफोलियो में BS6 Pulsar 180 को शामिल ​कर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार पॉवर से लैस पल्सर लाइनअप की इस बाइक की कीमत 1.08 लाख रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली तय की गई है। हालाँकि यहां ध्यान देने वाली बात है कि कंपनी ने पल्सर 180F को वेबसाइट से हटा दिया है, जिससे यह कहा जा सकता है कि इस बाइक(180) को 180F के रिप्लेसमेंट के रूप में उतारा गया है।

1.पहले से कीमत में सस्ती: डिजाइन की बात करें तो BS6 180 पल्सर को सेमी फेयर्ड डिजाइन दिया गया है। वहीं लॉन्च की गई नई पल्सर 180 पुराने 180F की तुलना में 5,000 सस्ता है, जो ग्राहकों को लुभाने के लिए तय की गई हैं। इसके डिजाइन में पल्सर 150 की झलक दिखाई देती है। हालांकि बाइक में एलईडी हेडलैम्प और ग्लॉसी ब्लैक एक्सेंट दिए गए हैं। इसमें नए बॉडी ग्राफिक्स, स्प्लिट स्टेप-अप सीट, स्प्लिट रियर ग्रैब रेल, नया इंजन काउल और कलर कोऑर्डिनेटेड अलॉय व्हील डिकल्स भी मिलते हैं।

2. सिंगल रंग का मिला विकल्प: Bajaj Pulsar180F की तरह ही नई पल्सर 180 एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल का उपयोग करती है जो स्पीड, ट्रिप मीटर, घड़ी, सर्विस रिमाइंडर आदि जैसी जानकारी प्रदान करता है। वहीं बजाज फिलहाल बाइक को केवल एक रंग विकल्प ब्लैक और रेड की पेशकश कर रहा है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें रंग योजनाएं को जल्द ही जोड़ा जाएगा। 

3.इंजन और पॉवर: 2021 बजाज पल्सर में 178.6 सीसी के एयर-कूल्ड इंजन का प्रयोग किया गया है। जो 8,500 आरपीएम पर 17 बीएचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 14 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस पॉवरप्लांट को पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें बतौर ब्रेकिंग सिंगल-चैनल एबीएस के साथ 280 मिमी फ्रंट और 230 मिमी रियर डिस्क ब्रेक हैं।