Move to Jagran APP

India Chief मॉडल रेंज का कंपनी ने जारी किया टीजर, 20.75 लाख रुपये की कीमत में इस अगस्त हो सकती है पेश

2022 इंडियन चीफ रेंज को भारतीय बाजार में इस साल लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नई रेंज का टीजर जारी कर दिया है। जिसे इन बाइक्स के जल्द लॉन्च होने के संकेत मिलते हैं। आइए विस्तार से बताते हैं अपकमिंग बाइक की डिटेल

By BhavanaEdited By: Updated: Thu, 17 Jun 2021 06:39 PM (IST)
Hero Image
2022 Indian Cheif को भारतीय बाजार में इस साल लॉन्च किया जा सकता है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Indian Motorcycle Chief Teased: अमेरिका की प्रमुख मोटरसाइकिल निर्माता इंडियन मोटरसाइकिल ने अपनी 2022 चीफ मॉडल रेंज को पेश करने के लिए कमर कस ली है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नई रेंज का टीजर जारी कर दिया है। जिसे इन बाइक्स के जल्द लॉन्च होने के संकेत मिलते हैं। आइए विस्तार से बताते हैं, अपकमिंग बाइक की डिटेल:

लॉन्च पर रिपोर्ट:  कंपनी का कहना है कि वह अगस्त 2021 तक भारत में इंडियन चीफ मोटरसाइकिल्स की 2022 रेंज और इंडियन एफटीआर 1200 रेंज को लॉन्च करेगी। बता दें, कंपनी की लाइनअप में विश्व स्तर पर छह मॉडल शामिल हैं। इनमें चीफ डार्क हॉर्स, चीफ बॉबर डार्क हॉर्स और सुपर चीफ लिमिटेड एक ही 1,890cc थंडरस्ट्रोक 116 वी-ट्विन (V-twin) मोटर पर चलते हैं। इस इंजन को 162 एनएम पीक टॉर्क का उत्पादन करने के लिए रेट किया गया है। यह वही इंजन है जो देश में पहले बेचे गए अन्य मॉडलों की एक रेंज का पॉवर देता है। इन तीनों मॉडल में स्टील-ट्यूब फ्रेम का उपयोग किया जाएगा। 

जहां तक ​​कीमत का सवाल है, कंपनी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि नई 2022 चीफ रेंज की कीमतें 20.75 लाख रुपये एक्स-शोरूम, भारत से शुरू होंगी। यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि इस प्राइस टैग पर इंडियन चीफ डार्क हॉर्स को देश में बेचा जाएगा। जिससे यह तीन भारतीय मॉडलों में से सबसे किफायती बाइक बन जाएगी। नई मोटरसाइकिल रेंज में 15-लीटर फ्यूल टैंक, बॉब्ड रियर फेंडर, डुअल आउटबोर्ड प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर शॉक्स, डुअल एग्जॉस्ट, एलईडी लाइटिंग, कीलेस इग्निशन और पिरेली नाइट ड्रैगन टायर्स का इस्तेमाल किया जाएगा।

इसके फ्रंट सस्पेंशन सेटअप में 132mm ट्रेवल के साथ 46mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स शामिल हैं। इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स में तीन राइडिंग मोड (स्पोर्ट, स्टैंडर्ड और टूर) और क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम शामिल होंगे। बताते चलें, कि खरीदार 80 से अधिक एक्सेसरीज़ के साथ मोटरसाइकिल को कस्टमाइज़ कर सकते हैं।