Move to Jagran APP

2023 Bajaj Pulsar P150 कितनी पैसा वसूल, जानें इसकी खास बातें जो इसे बनाती हैं अलग

भारतीय बाजार में बजाज कंपनी को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। Bajaj Auto ने हाल के दिनो में अपनी Pulsar P150 को लॉन्च किया है। अगर आप इस मोटरसाइकिल को खरीदना चाहते हैं तो आप हम आपके लिए इससे जुड़ी खास बातों को लेकर आए हैं।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 17 Dec 2022 11:26 AM (IST)
Hero Image
2023 Bajaj Pulsar P150 कितनी पैसा वसूल
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Bajaj Pulsar P150: Bajaj Auto ने हाल के दिनो में अपनी नई मोटरसाइकिल Pulsar P150 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत1.17 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली है। आपको बता दे पल्सर NS160, N 250 और F250 के बाद कंपनी के नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। ये पल्सर-ब्रांडेड की चौथी मोटरसाइकिल है। चलिए आपको इससे जुड़ी खास बातों को बताते हैं।

Bajaj Pulsar P150 डिजाइन और कलर

नई मोटरसाइकिल का डिजाइन काफी नया है। इसके साथ ही इसमें प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप और ट्विन एलईडी डीआरएल के साथ एक दमदार फंट्र है। मोटरसाइकिल में शार्प टैंक एक्सटेंशन, अंडरबेली काउल, स्टब्बी एग्जॉस्ट और सिक्स-स्पोक एलॉय व्हील भी दिया गया है। इसके साथ ही अगर आप कलर के शौकीन है तो कंपनी इसमें आपको 5 कलर ऑप्शन - एबोनी ब्लैक ब्लू, कैरेबियन ब्लू, एबोनी ब्लैक व्हाइट, एबोनी ब्लैक रेड और रेसिंग रेड प्रदान करती है।

Bajaj Pulsar P 150 इंजन

भारतीय बाजार में वाहन निर्माता कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में 149.68 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है। यह मोटर 8,500 RPM पर 14.3 bhp और 6,000 RPM पर 13.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5 स्पीड के मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Bajaj Pulsar P150  फीचर्स

फीचर्स के तौर पर इस मोटरसाइकिल में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। ब्रेकिग के लिए सामने 260 मिमी डिस्क ब्रेक और मानक के रूप में सिंगल-चैनल एबीएस के साथ पीछे 230 मिमी डिस्क या 130 मिमी ड्रम ब्रेक का ऑप्शन मिलता है। फीचर्स के तौर पर इसमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी लाइटिंग सिस्टम भी मिलता है।

Bajaj Pulsar P 150 कीमत

बजाज ऑटो पल्सर P150 को कुल दो वेरिए  में पेश किया गया है। इसके सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.17 लाख रुपये है। जबकि इसके डबल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.20 लाख रुपये है। इसकी टक्कर इंडियन मार्केट में TVS Apache RTR 160, Yamaha FZ-S से है।

ये भी पढे़ं-

हुंडई लेकर आया अपने ग्राहकों के लिए ‘myHyundai’ ऐप, जानिए क्या मिलेंगी सुविधाएं

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 2024 तक भारत की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी