2023 BMW 7 Series: भारत में पहली बार दिखी बीएमडबल्यू के 7 सीरीज की झलक, जानें किन फीचर्स से होगी लैस
2023 BMW 7 Series को भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया। यह सातवीं जनरेशन की कार है जिसे ग्लोबल बाजार में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इसमें आपको 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड इंजन देखने को मिलता है और यह अगले साल तक लॉन्च हो सकती है।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Wed, 03 Aug 2022 03:36 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2023 BMW 7 Series: लग्जरी कार वाहन निर्माता बीएमडबल्यू ने इसी साल अप्रैल में अपनी नई 7-सीरीज की सेडान कार को पेश किया था। उस समय यह जापान में बिक्री के लिए उपलब्ध थी, लेकिन अब कंपनी इसे जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है। नई 7-सीरीज कार को पहली बार भारत में टेस्ट करते देखा गया है। इससे अंदाज है कि इसे अगले साल तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। तो आइए देखते हैं बीएमडबल्यू की इस अपकमिंग कार में क्या कुछ नजर आया है।
कैसा होगा 2023 BMW 7 Series का लुक
वैसे तो जानकारी के मुताबिक यह एक सातवीं जनरेशन की कार है, जिसे कई लेटेस्ट अपडेट के साथ लाया जा रहा है। लेकिन टेस्टिंग के दौरान देखा गया मॉडल पूरी तरह से कैमोफ्लेज से ढका हुआ है, जिसके वजह से इसके डिजाइन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि, पहले मिली जानकारी के मुताबिक, 7-सीरीज को बोल्ड एक्सटीरियर डिजाइन और बीएमडब्ल्यू के 'आइकॉनिक लाइटिंग' ट्रीटमेंट के साथ लाया जाएगा।
उम्मीद है कि इक्से ग्लोबल मॉडल की तरह ही नए 7 में आईएक्स और आई4 ईवी की तरह ही दरवाज़े के हैंडल होंगे। साथ ही इसमें स्प्लिट-हेडलाइट डिज़ाइन को रखा गया है। ऊपर LED रनिंग लाइट्स और मेन बीम नीचे थोड़ी स्पेस दी गई है। पीछे की तरफ नई सेडान में हॉरिजॉन्टल LED टेल-लाइट्स मिलती है।
7 Series में मिल सकता है बड़ा इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले
केबिन फीचर्स की बात करें तो BMW 7 Series को बड़े डिस्प्ले के साथ लाया जा सकता है। इसमें 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 14.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलने की संभावना है। इसके अलावा बीएमडब्ल्यू जापान का दावा है कि सभी फर्स्ट एडिशन मॉडलों में पीछे के लोगों के लिए 31.3-इंच का 8K पैनोरमिक डिस्प्ले दिया गया है, जो कार में पीछे बैठे लोगों के लिए बहुत सुविधाजनक है। यही फीचर भारतीय मॉडल में भी देखा जा सकता है। अन्य फीचर्स के तौर पर रूफ-माउंटेड, Amazon Fire TV के माध्यम से वीडियो स्ट्रीमिंग और बीएमडबल्यू की पारंपरिक आईड्राइव कंट्रोलर को जोड़ा जा सकता है।माइल्ड-हाइब्रिड इंजन से लैस होगी BMW 7 Series
पावरट्रेन के रूप में 2023 बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज में अपने ग्लोबल मॉडल की तरह ही 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड असिस्ट इंजन के साथ आ सकती है। ग्लोबल मार्केट में BMW 7 Series 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इनलाइन-सिक्स इंजन दिया गया है। यह इंजन 375hp की पावर और 540Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।BMW i7 में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर को भी जोड़ा गया है। । i7 में लगा इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 536hp की पावर और 744 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि i7 का 101.70 kWh बैटरी पैक कार को एक बार चार्ज करने पर 483 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।