2023 Ducati Monster SP: बाइक लवर्स के लिए क्यों है ये ड्रीम बाइक? जानें इसकी खासियत
मॉन्स्टर एसपी को फुल-एलईडी लाइटिंग और 4.3 इंच का कलर टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। वहीं आप इसमें डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम और हीटेड ग्रिप्स जैसे फीचर्स को वैकल्पिक रुप से चुन सकते हैं। इस बाइक में और भी बहुत कुछ मिलता है। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 08 May 2023 08:59 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। डुकाटी ने हाल ही में अपनी प्रीमियम बाइक 2023 Ducati Monster SP को लॉन्च किया है। रेसिंग लवर्स और बाइक लवर्स इस बाइक को काफी पसंद कर रहे हैं। परफार्मेंस के मामले दमदार बाइक में क्या कुछ खास है इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं। आइये इस प्रीमियम बाइक से जुड़े सभी जरूरी बातों के बारे में जानें।
लुक और डिजाइन में कैसी है ये बाइक?
दिखने में ये बाइक काफी शानदार दिखाई देती है। मस्कुलर लुक में दिखने वाली 2023 Ducati Monster SP बाइक में ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट और पैसेंजर सीट काउल के साथ मोटोजीपी-प्रेरित लिवरली मिलती है। बाइक में एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर स्टाइल की हेडलाइट,कॉम्पैक्ट फ्लाई-स्क्रीन, एकीकृत फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, साइड-स्लंग ट्विन-पॉड एग्जॉस्ट और 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।फीचर लोडेड प्रीमियम मोटरसाइकिल
मॉन्स्टर एसपी को फुल-एलईडी लाइटिंग और 4.3 इंच का कलर टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। वहीं आप इसमें डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम और हीटेड ग्रिप्स जैसे फीचर्स को वैकल्पिक रुप से चुन सकते हैं। बाइक का कंसोल एक लैप टाइमर, फ्यूल गेज और हवा के तापमान सहित कई रीडआउट शो करता है।सेफ्टी को दिया गया खास ध्यान
इस बाइक में राइडर की सेफ्टी का काफी ख्याल रखा गया है। सेफ्टी के लिहाज से इसमें कंट्रोल सिस्टम, तीन राइड मोड्स (स्पोर्ट, रोड और वेट), कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, पावर मोड्स और क्विक-शिफ्टर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।