Move to Jagran APP

2023 Hero Passion Plus 76,301 रुपये कीमत पर भाॉरत में लॉन्च, तीन साल बाद कितनी बदल गई ये बाइक

Hero Passion Plus तीन साल बाद देश में वापसी कर रही है क्योंकि इसे बीएस6 उत्सर्जन मानदंडों के कारण 2020 की शुरुआत में बंद कर दिया गया था। आइए पैशन के इस नए अवतार की कीमतों और अन्य विशेषताओं के बारे में जान लेते हैं। (फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 08 Jun 2023 09:05 PM (IST)
Hero Image
2023 Hero Passion Plus launched at Rs 76301 check features engine specification and price detail
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero Motocorp ने अपनी पॉपुलर बाइक पैशन प्लस को नए अवतार में पेश किया है। कंपनी ने इसे भारतीय दोपहिया मार्केट में एक रिफ्रेश्ड 100 सीसी इंजन के साथ उतार दिया है। हालांकि कंपनी ने इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

आपको बता दें कि Hero Passion Plus तीन साल बाद देश में वापसी कर रही है, क्योंकि इसे बीएस6 उत्सर्जन मानदंडों के कारण 2020 की शुरुआत में बंद कर दिया गया था। आइए पैशन के इस नए अवतार की कीमतों और अन्य विशेषताओं के बारे में जान लेते हैं।

Hero Passion Plus में नया क्या?

2023 हीरो पैशन प्लस में पहले मॉडल के समान डिजाइन लैंग्वेज दिया गया है, लेकिन इसके बॉडी पैनल पर कुछ नए ग्राफिक्स मिलते हैं। इसे तीन कलर शेड्स- स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक नेक्सस ब्लू और ब्लैक हैवी ग्रे में पेश किया गया है। हार्डवेयर की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक ऑब्जर्बर दिए गए हैं। वहीं इसमें IBS के साथ ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

Hero Passion Plus का इंजन और स्पेसिफिकेशन

Passion Plus हीरो के लाइन-अप में पांचवां मॉडल है जो लंबे समय तक चलने वाले एयर-कूल्ड 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर 'स्लोपर' मिल का उपयोग करती है। ये पॉवरट्रेन 8hp की शक्ति और 8.05Nm का टार्क पैदा करता है। इसे अब OBD-2 और E20 फ्यूल के अनुरूप तैयार किया गया है। साथ ही ये बाइक अब i3s स्टार्ट/स्टॉप तकनीक से भी लैस है।

Hero Passion Plus की कीमत

Hero Motocorp देश में अपनी इस डेली कम्यूटिंग बाइक को 76,065 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम पर बेचती है। पैशन प्लस कंपनी के सभी 100 सीसी मॉडल में सबसे महंगी है।इसके साथ ही मौजूदा समय में हीरो के पास पांच बाइक्स हो गई हैं, जो हाल ही में लॉन्च हुई होंडा शाइन और बजाज प्लेटिना को टक्कर देंगी।