Move to Jagran APP

2023 Honda CB300F को OBD-II A अनुरूप इंजन के साथ किया गया लॉन्च, 1.7 लाख रुपये है कीमत

HMSI ने सोमवार को अपडेटेड 2023 Honda CB300F को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस स्ट्रीटफाइटर की कीमत 1.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी है। 2023 Honda CB300F का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें एक सहायक स्लिपर क्लच मिलता है जिसके लिए क्विक गियर शिफ्ट को सक्षम करने के लिए कम बल की आवश्यकता होती है।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 11 Sep 2023 04:23 PM (IST)
Hero Image
2023 Honda CB300F के इंजन को अपडेट किया गया है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने सोमवार को अपडेटेड 2023 Honda CB300F को लॉन्च कर दिया है। इसके इंजन को अब OBD-II A के अनुरूप बनाया गया है। कंपनी ने अपनी इस स्ट्रीटफाइटर की कीमत 1.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है।

आपको बता दें कि इसे Honda BigWing डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है। इसका 293cc, ऑयल-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर PGM-FI इंजन 18 kW की पावर और 25.6 Nm का पीक टॉर्क देता है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

2023 Honda CB300F में क्या नया?

2023 Honda CB300F का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें एक सहायक स्लिपर क्लच मिलता है, जिसके लिए क्विक गियर शिफ्ट को सक्षम करने के लिए कम बल की आवश्यकता होती है। ये डाउन शिफ्टिंग के दौरान पीछे के पहिये को उछलने से भी रोकता है, जिससे राइडर को सड़कों पर आसानी से चलने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें- Mahindra की Electric Car ने पकड़ी 200 KMPH की रफ्तार, गाड़ियों ने SUV प्रोविंग ट्रैक पर दिखाया दम

लॉन्च के दौरान एचएमएसआई के निदेशक, सेल्स एंड मार्केटिंग, योगेश माथुर ने कहा कि एक सच्चे स्ट्रीट फाइटर की भावना की प्रतीक, सीबी300एफ अपने शक्तिशाली और फुर्तीले प्रदर्शन के साथ शहरी स्टाइल पर विजय प्राप्त करेगी।

2023 Honda CB300F के स्पेसिफिकेशन

इस मोटरसाइकिल में फाइव-स्टेप अडजस्टेबल रियर मोनो शॉक सस्पेंशन मिलता है और ये डुअल डिस्क ब्रेक (276 मिमी फ्रंट और 220 मिमी रियर) डुअल-चैनल एबीएस के साथ आती है। साथ ही इसमें दिए गए नए होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (एचएसटीसी) और गोल्डन यूएसडी फ्रंट फोर्क्स प्रदर्शन के साथ सुरक्षा को एकीकृत करने में मदद करते हैं।

2023 Honda CB300F के फीचर्स

2023 CB300F में एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल है, जो फाइव लेवल कस्टमाइजेबल ऑप्शन के साथ आता है। इसके साथ ही ये स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, ट्विन ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर और टाइम की जानकारी प्रदर्शित करता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम और होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) भी मिलता है।

यह भी पढ़ें- Audi Q8 का Special Edition भारत में 1.18 करोंड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च, जानिए खासियत