Move to Jagran APP

2023 Hyundai Alcazar को मिला नया इंजन, जानिए इस एसयूवी में हुआ कितना बदलाव

नई अल्कजार को देखते ही आप इसकी पहचान कर सकते हैं। 2023 मॉडल के फ्रंट ग्रील में रिडिजाइन अल्कजार बैजिंग मिलती है। इसके अलावा नई अल्कजार सेफ्टी के लिहाज से और बेस्ट हो गई है। इसमें अब 6 एयरबैग स्टॉप और गो बटन ऑफर किया जा रहा है। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 27 Feb 2023 03:47 PM (IST)
Hero Image
जानिए इस एसयूवी में हुआ कितना बदलाव
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai India ने 2023 Hyundai Alcazar को नए नॉर्म को फॉलो करने वाले इंजन के साथ पेश किया है। अब 2023 Hyundai Alcazar में 1.5L टर्बो GDi पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाएगा। इस एसयूवी कार की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, जिसका टोकन अमाउंट 25 हजार रुपये तय की गई है।

नई अल्कजार को देखते ही आप इसकी पहचान कर सकते हैं। 2023 मॉडल के फ्रंट ग्रील में रिडिजाइन अल्कजार बैजिंग मिलती है। इसके अलावा, नई अल्कजार सेफ्टी के लिहाज से और बेस्ट हो गई है। इसमें अब 6 एयरबैग, स्टॉप और गो बटन ऑफर किया जा रहा है। अल्कजार 6-7 सीटर ऑप्शन के साथ इंडियन मार्केट में उपलब्ध है।

इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने Alcazar 6-एयरबैग्स (ड्राइवर, पैसेंजर, साइड और कर्टन) को भी स्टैंडर्ड रुप में अपडेट किया था। इसके अलावा कंपनी ने अन्य उपलब्ध इंजन ऑप्शन को BS-6 मानदंडों के अनुसार अपडेट किया है।

फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी में आइडल स्टॉप एंड गो (आईएसजी) सुविधा मिलती है जो स्टॉप और गो ड्राइविंग स्थितियों के दौरान काम आती है। इसके कारण इंजन कैपेसिटी भी बढ़ती है।

2023 Hyundai Alcazar इंजन

नए 1.5L पेट्रोल इंजन की बात करें तो इसमें 1,500 और 3,000 आरपीएम के बीच 253 एनएम की मैक्सिमम टॉर्क और 5,500 आरपीएम पर 157 बीएचपी का मैक्सिमम पॉवर जेनरेट होती है। ये 6 और 7 स्पीड गियबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है। जिसकी माइलेज क्रमश;

18 kmpl और 17.5 kmpl है।

2023 Hyundai Alcazar कीमत

2023 Hyundai Alcazar की कीमत 16.10 लाख रुपये से शुरू होती है और 21.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। पुराने मॉडल की तुलना में 2023 Hyundai Alcazar की कीमत थोड़ी अधिक हो सकती है।

2023 Hyundai Alcazar इन गाड़ियों से मुकाबला

नई Hyundai Alcazar Tata Safari, Mahindra XUV700 और MG Hector Plus को टक्कर देना जारी रखेगी।

कंपनी का बयान

हुंडई मोटर इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री तरुण गर्ग ने MY’23 एसयूवी रेंज लॉन्च पर कहा कि हमने हमेशा ग्राहको के सहूलियत के हिसाब से अपनी कारों को डिजाइन किया है। इसके साथ ही हम सरकार के निर्देश के साथ-साथ आगे बढ़ रहे हैं और सुनिश्चित किया है कि हमारे पावरट्रेन आरडीई के अनुरूप हों और ई20 ईंधन तैयार हो।