Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

2023 Hyundai i20 Facelift vs Old Hyundai i20: पहले से कितनी बदल गई ये हैचबैक, यहां पढ़िए तुलना

Hyundai i20 फेसलिफ्ट को एक अतिरिक्त ट्रिम दिया गया है। इसको एरा कहा जाएगा। नए ट्रिम के अलावा Hyundai i20 Facelift मैग्ना स्पोर्ट्ज एस्टा और एस्टा (ओ) वेरिएंट विकल्प के साथ उपलब्ध है। Hyundai i20 Facelift में एक बड़ी पैरामीट्रिक ग्रिल और एक नया डिजाइन वाला बम्पर मिलता है। नई i20 में उल्टे डीआरएल के साथ नए एलईडी हेडलैंप हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 26 Sep 2023 09:07 PM (IST)
Hero Image
Hyundai i20 Facelift को पुराने मॉडल के मुकाबले कई बदलाव मिले हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai India ने हाल ही में अपनी सबसे पॉपुलर हैचबैक Hyundai i20 के फेसलिफ्टेड वर्जन को पेश किया है। कंपनी ने इसमें डिजाइन परिवर्तन के साथ नए फीचर्स भी ऑफर किए हैं। इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसका टॉप वेरिएंट 11.1 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। आपको बता दें कि ये कीमते एक्स शोरूम दिल्ली की हैं। आइए, जान लेते हैं कि नई Hyundai i20 में पहले के मुकाबले कितना बदलाव किया गया है।

Hyundai i20 को मिले नए वेरिएंट

Hyundai i20 फेसलिफ्ट को एक अतिरिक्त ट्रिम दिया गया है। इसको एरा कहा जाएगा। नए ट्रिम के अलावा Hyundai i20 Facelift मैग्ना, स्पोर्ट्ज, एस्टा और एस्टा (ओ) वेरिएंट विकल्प के साथ उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- Royal Enfield आने वाले 6 महीनों में लॉन्च करेगी 3 नई मोटरसाइकिलें, जानिए डिटेल

Hyundai i20 Facelift का डिजाइन

Hyundai i20 Facelift में एक बड़ी पैरामीट्रिक ग्रिल और एक नया डिजाइन वाला बम्पर मिलता है। नई i20 में उल्टे डीआरएल के साथ नए एलईडी हेडलैंप हैं। इसमें एक नई स्किड प्लेट भी मिलती है। i20 में अब फॉग लैंप नहीं हैं और हुंडई लोगो को बोनट के ऊपर ले जाया गया है। Hyundai i20 Facelift में नए डिजाइन के साथ 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें पुरानी i20 पर देखे गए Z-आकार के टेललैंप्स को पेश करना जारी रखा गया है।

Hyundai i20 Facelift के फीचर्स और इंटीरियर

इंटीरियर की बात करें तो Hyundai i20 Facelift में अब ब्लैक और बेज फिनिश मिलेगी। वहीं, पुरानी i20 में केवल ब्लैक थीम थी। इसके अलावा डैशबोर्ड और अधिकांश फीचर्स पहले की तरह ही हैं। इसे फिजिकल वॉल्यूम कंट्रोल नॉब और यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है।

इसके अलावा फीचर्स में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, सिंगल पेन सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, बोस स्पीकर और ऑटोमैटिक हेडलैंप फीचर्स शामिल हैं। इससे अलावा ये 6 एयरबैग, ISOFIX माउंट, हिल होल्ड असिस्ट, ESC, ABS, EBD और ट्रैक्शन कंट्रोल शामिल है।