Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

2023 Hyundai i20 N Line भारत में 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च, इन बदवालों के साथ मारी एंट्री

2023 Hyundai i20 N Line को ग्राहक 5 मोनोटोन और 2 डुअल-टोन रंग विकल्पों में से चुन सकते हैं। मोनोटोन में एबिस ब्लैक एटलस व्हाइट टाइटन ग्रे थंडर ब्लू और स्टारी नाइट शामिल हैं। दूसरी ओर डुअल टोन कलर ऑप्शन में एटलस व्हाइट और थंडर ब्लू शामिल हैं। इसे 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 118bhp की शक्ति और 172Nm का टॉर्क पैदा करता है।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 22 Sep 2023 02:11 PM (IST)
Hero Image
2023 Hyundai i20 N Line को 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की पॉपुलर कार निर्माता कंपनी Hyundai India ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे पॉपुलर हैचबैक i20 के N line वेरिएंट का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। 2023 Hyundai i20 N Line की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गई है। i20 N Line फेसलिफ्ट को दो ट्रिम्स- N6 और N8 में पेश किया गया है और ये ऑटोमैटिक व मैनु्अल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

2023 Hyundai i20 N Line में क्या नया?

इक्विपमेंट की बात करें तो 2023 Hyundai i20 N Line में Boss के प्रीमियम 7-स्पीकर सिस्टम, 127 एम्बेडेड वीआर कमांड, मैप्स और इंफोटेनमेंट के लिए ओटीए अपडेट, 52 हिंग्लिश वॉयस कमांड और 60 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स से लैस है। इसके अलावा ये प्रक्रति से संबंधित 7 एंबिएंट साउंड, सी-टाइप चार्जर और 10 क्षेत्रीय व दो अंतरराष्ट्रीय भाषाओं को सपोर्ट करने वाले मल्टीलैंग्वेज यूआई (Multilanguage UI) से लैस है।

2023 Hyundai i20 N Line के कलर ऑप्शन

2023 Hyundai i20 N Line को ग्राहक 5 मोनोटोन और 2 डुअल-टोन रंग विकल्पों में से चुन सकते हैं। मोनोटोन में एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, थंडर ब्लू और स्टारी नाइट शामिल हैं। दूसरी ओर, डुअल टोन कलर ऑप्शन में एटलस व्हाइट और थंडर ब्लू शामिल हैं। आपको बता दें कि ये दोनों एबिस ब्लैक रूफ के साथ आते हैं।

2023 Hyundai i20 N Line का इंजन

2023 Hyundai i20 N Line में 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 118bhp की शक्ति और 172Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन ड्यूटी को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन यूनिट द्वारा कंट्रोल किया जाता है।