Move to Jagran APP

2023 Kawasaki Ninja 650 के अलावा इतने ही कीमत में आती है ये दमदार इंजन वाली बाइक्स, जानें लिस्ट में कौन शामिल

कावासाकी इंडिया ने 2023 Ninja 650 को लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 7.12 रुपये है। अगर आप इसी बजट में अपने लिए बाइक देख रहे हैं तो आज हम उन बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आप अपने लिए इसी कीमत में बाइक खरीद सकते हैं।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Thu, 17 Nov 2022 03:59 PM (IST)
Hero Image
2023 Kawasaki Ninja 650 के अलावा इतने ही कीमत में आती है ये दमदार इंजन वाली बाइक्स
नई दिल्ली , ऑटो डेस्क।   कावासकी ने भारतीय बाजार में 2023 के लिए अपनी मिडिल-वेट स्पोर्ट टूरर, निंजा 650 को अपडेट किया है। आपको बता दे अपडेट मॉडल में टू -लेवल की ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम प्रदान किया है वहीं इस बाइक की कीमत 7.12 लाख रुपये है। अगर आप इसी कीमत में अपने लिए और भी बाइक की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए उन बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं। जिसे पढ़कर आप अपने लिए कई ऑप्शन देख सकते हैं।

Kawasaki Z650RS  

Z650RS में नहीं इंजन लगा हुआ हैं जो निंजा 650 में था। इसको काफी बेहतर तरीके से डिजाइन किया गया है। वहीं इसका ओल्ड-स्कूल डिजाइन काफी समझदार बनाता है। इसमें कंपनी नो फीचर्स के तौर पर कई सुविधाएं दी है। इंजन की बात करें तो इसे पावर देने के लिए 649cc, पैरेलल-ट्विन मिल है जो 67.3bhp और 64Nm का टॉर्क जनरेट करता है।  भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 6.92 लाख रुपये है।

Moto Morini X-Cape 650

ये एक इटैलियन ब्रांड है जिसने तीन मोटरसाइकिल के साथ भारत में प्रवेश किया है। X-Cape 650 X एडिशन काफी आकर्षक है। इसमें ट्यूबलेस टायर के साथ एडजस्टेबल सस्पेंशन और वायर-स्पोक व्हील जैसे प्रीमियम हार्डवेयर भी दिए गए है। इसमें बड़ा 7-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दो-राइडिंग मोड, डुअल USB चार्जिंग पोर्ट और एक एडजस्टेबल विंडस्क्रीन भी दिया गया है। इंजन के लिए इस मोटरसाइकिल में 649cc, ट्विन-सिलेंडर मोटर पर चलता है जो 59.17bhp और 54Nm का टॉर्क जनरेट करता है। भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल की कीमत 7.50 लाख रुपये है।

Triumph Trident 660

ये सबसे अधिक मांग वाली मोटरसाइकिल में से एक है। इसका इंजन 660cc, इनलाइन ट्रिपल-सिलेंडर द्वारा संचालित है जो 80bhp और 64Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। फीचर्स के तौर पर इस मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और दो राइडिंग मोड जैसी कई विशेषता हैं। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत 7.58 लाक रुपये है। 

ये भी पढ़ें- 

पुराने जमाने के डीएल को कहें 'बाय', इन आसान तरीकों से पाएं Smart Driving License