इंतजार हुआ खत्म ! डीलरशिप पर पहुंचने लगी 2023 Kawasaki Ninja ZX-10R, जानें इससे जुड़ी डिटेल्स
2023 Kawasaki Ninja ZX-10R (2023 कावासाकी ZX10R) में ट्विन-पॉड हेडलाइट विंगलेट्स जो ऊपरी काउल में बने हैं रियर-व्यू-मिरर माउंटेड फ्रंट टर्न इंडिकेटर एक फुल-फायरिंग और एक साइड-स्लंग एग्जॉस्ट को बरकरार रखता है।कंपनी ने इसमे फीचर्स के तौर पर फुल-एलईडी लाइटिंग और ब्लूटूथ-इनेबल्ड कलर-टीएफटी डिस्प्ले सहित कई सुविधाएं दी है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2022 06:32 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में हाल के दिनो में 2023 Kawasaki ZX-10R लॉन्च हुई है। आपको बता दे ये बाइक कुल दो कलर ऑप्शन के साथ आती है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है। वहीं ये बाइक अब बाडार में डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है।
2023 Kawasaki Ninja ZX-10R कलर ऑप्शन
कलर ऑप्शन के तौर पर इसमें लाइम ग्रीन और पर्ल रोबोटिक व्हाइट में उपलब्ध है। इसमें दो कलर ऑप्शन और बॉडी वर्क में अलग-अलग ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें लाइम ग्रीन रंग में काले और लाल ग्राफिक्स के साथ कावासाकी ग्रीन का इस्तेमाल हुआ है। वहीं दूसरी ओर ,पर्ल रोबोटिक व्हाइट, हरे रंग के ग्राफिक्स और ब्लैक हाइलाइट्स पैक करता है। आपको बता दे बाइक में आगे की तरफ ही ट्विन-पॉड हेडलाइट के साथ ऊपरी काल में विंगलेट को जोड़ा गया है।
2023 Kawasaki Ninja ZX-10R फीचर्स
इस बाइक का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन 2022 वर्जन के सामान्य ही है। 2023 कावासाकी ZX10R में ट्विन-पॉड हेडलाइट, विंगलेट्स जो ऊपरी काउल में बने हैं, रियर-व्यू-मिरर माउंटेड फ्रंट टर्न इंडिकेटर, एक फुल-फायरिंग और एक साइड-स्लंग एग्जॉस्ट को बरकरार रखता है। कंपनी ने इसमे फीचर्स के तौर पर फुल-एलईडी लाइटिंग और ब्लूटूथ-इनेबल्ड कलर-टीएफटी डिस्प्ले सहित कई सुविधाएं दी है।Kawasaki W175 बाइक के लॉन्च से पहले ही जानें ये खास बातें, फीचर्स से लेकर इंजन की दमदारwww.jagran.com/automobile/latest-news-know-these-special-things-before-the-launch-of-kawasaki-w175-bike-23079286.html
भारत में कितनी सेफ है इलेक्ट्रिक व्हीकल? रेंज की चिंता कैसी होगी दूर, जानें हकीकत
www.jagran.com/automobile/latest-news-how-safe-is-an-electric-vehicle-in-india-how-will-the-worry-of-the-range-anxity-23079116.html