2023 Kawasaki Vulcan S को भारत में किया गया लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
2023 Kawasaki Vulcan S Launched in India भारत में कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.10 लाख रुपये रखी है। 2023 Kawasaki Vulcan S में 41 मिमी के टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और पीछे की तरफ प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी और 80 मिमी के ऑफसेट मोनोशॉक का उपयोग किया गया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 04 Apr 2023 06:21 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कावासाकी इंडिया ने अपनी बाजार में नई मिडिलवेट क्रूजर बाइक 2023 Kawasaki Vulcan S को लॉन्च कर दिया है। भारत में कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.10 लाख रुपये रखी है। 2023 कावासाकी वल्कन एस को नवीनतम मॉडल वर्ष के लिए छोटे बदलाव प्राप्त हुए हैं। ये बाइक अब मैटेलिक मैट कार्बन ग्रे रंग विकल्प के साथ भी उपलब्ध है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
डिजाइन
2023 Kawasaki Vulcan S में 41 मिमी के टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और पीछे की तरफ प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी और 80 मिमी के ऑफसेट मोनोशॉक का उपयोग किया गया है। साथ ही इसमें सामने की ओर एक 300 मिमी की डिस्क और पीछे की ओर एक 250 मिमी की सिंगल डिस्क दी गई है।फीचर्स
2023 Kawasaki Vulcan S में कई बदलाव किए गए हैं। इस क्रूजर बाइक में सिंगल-पॉड हेडलैंप, टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, ब्लैक फिनिश वाला एक्सपोज्ड फ्रेम और लो-स्लंग स्टांस दिया गया है। साथ ही इसमें कॉम्पैक्ट एग्जॉस्ट और एलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। अन्य हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें 14 लीटर फ्यूल टैंक, 235 किलोग्राम कर्ब वेट, 705 मिमी की सीट ऊंचाई, 130 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस, 18-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर व्हील और डुअल-चैनल एबीएस दिए गए हैं।इंजन
2023 Kawasaki Vulcan S कंपनी की चौथी पेशकश है जो 659 सीसी पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आएगी। 2023 Kawasaki Vulcan S का इंजन 7,500 आरपीएम पर 59.9 बीएचपी की शक्ति और 6,600 आरपीएम पर 62.4 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।