Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

2023 Kia Seltos ने महीने भर में पूरा किया 30 हजार बुकिंग का आंकड़ा, इस वेरिएंट और कलर की सबसे ज्यादा मांग

Kia India ने घोषणा की है कि उन्हें केवल एक महीने में 2023 Kia Seltos के लिए 31716 बुकिंग मिली हैं। Kia India के अनुसार लगभग 55 प्रतिशत बुकिंग उच्च-स्तरीय ट्रिम्स (HTX से आगे) के लिए हैं। किआ ने प्यूटर ऑलिव नाम से एक नया रंग भी लॉन्च किया है जिसकी अब तक करीब 19 फीसदी बुकिंग हो चुकी है।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 16 Aug 2023 02:12 PM (IST)
Hero Image
किआ ने प्यूटर ऑलिव नाम से एक नया रंग भी लॉन्च किया है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kia India ने घोषणा की है कि उन्हें केवल एक महीने में 2023 Kia Seltos के लिए 31,716 बुकिंग मिली हैं। नई सेल्टोस की प्री-बुकिंग 14 जुलाई को शुरू हुई थी और 2019 के बाद से किआ ने 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं। 2023 किआ सेल्टोस की कीमत वर्तमान में 10.89 लाख रुपये से शुरू होकर 19.99 लाख रुपये तक जाती है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

सबसे ज्यादा इस वेरिएंट और कलर की मांग

Kia India के अनुसार, लगभग 55 प्रतिशत बुकिंग उच्च-स्तरीय ट्रिम्स (HTX से आगे) के लिए हैं। किआ ने प्यूटर ऑलिव नाम से एक नया रंग भी लॉन्च किया है, जिसकी अब तक करीब 19 फीसदी बुकिंग हो चुकी है। 2023 के लिए, किआ ने 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से बदल दिया है। ये 158 बीएचपी की शक्ति और 253 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है। इसे 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है।

2023 Kia Seltos का इंजन 

1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को वैसे ही आगे बढ़ाया गया है। दोनों इंजन लगभग 115 बीएचपी की अधिकतम शक्ति उत्पन्न करते हैं। डीजल इंजन 250 एनएम उत्पन्न करता है और 6-स्पीड iMT या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। फिर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 44 एनएम का टॉर्क पैदा करता है और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या आईवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

2023 Kia Seltos के फीचर्स 

सेल्टोस में सबसे बड़ा बदलाव एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम या ADAS का है। कॉम्पैक्ट एसयूवी अब 17 ADAS फीचर्स के साथ आती है, जैसे फ्रंट कोलिजन वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन वार्निंग, रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, सेफ एग्जिट वार्निंग और हाई बीम असिस्ट।

इसके अलावा एक्सटीरियर के साथ-साथ इंटीरियर में भी अपडेट किए गए हैं। सेल्टोस में एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप, हेडलैंप और टेल लैंप का एक नया सेट मिलता है। बंपर को अपडेट कर दिया गया है और पीछे की तरफ अब एक लाइट बार है। अब इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। सेल्टोस के केबिन को नए डैशबोर्ड डिजाइन और सेंटर कंसोल लेआउट के साथ अपडेट किया गया है।