2023 MG Hector first Look अब 2023 हेक्टर में आपको कनेक्टेड टेललाइट देखने को मिलेंगे वहीं एमजी के लोगो को भी छोटा कर दिया गया है। कनेक्टेड टेललैंप के ठीक नीचे अब ‘H E C T O R’ लेटर देखने को मिलेगा।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 08 Jan 2023 01:50 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। MG Hector को नया अपडेट मिला है। 2023 MG Hector में कई ऐसी एडवांस फीचर्स को और जोड़ा गया है, जो इसे फ्यूचरस्टिक कार बनाती हैं। ट्रैफिक जाम एसिस्ट फीचर से लैस यह गाड़ी बाहर से दिखने में बिल्कुल बदल गई है। वहीं पीछे से भी देखकर 2023 MG Hector को आप अलग ही पहचान सकते हैं। इस अपडेटेड कार में लेवल 2 एडास सिस्टम के 11 फीचर्स जोड़े गए हैं, जो इसे सेफ्टी के लिहाज से और भी एडवांस बनाती हैं। आइये जानते हैं 2023 MG Hector में होने वाले मुख्य बदलावों के बारे में।
लुक और डिजाइन
2023 MG Hector का लुक और भी शानदार हो गया है। कंपनी ने इस कार बाहर से रिडिजाइन कर दिया है, जिसमें अब इस कार की ग्रिल और बंपर पूरी तरह से नए हो गए हैं। डायमंड शेप में आने वाली हेक्टर की ग्रिल पहले की तुलना में पहले की तुलना में बड़ी हो गई है, जो दिखने में और भी शानदार हो जाती है।
दूसरी ओर रियर में भी कई बदलाव देखने के मिलते हैं। अब 2023 हेक्टर में आपको कनेक्टेड टेललाइट देखने को मिलेंगे, वहीं एमजी के लोगो को भी छोटा कर दिया गया है। कनेक्टेड टेललैंप के ठीक नीचे अब ‘H E C T O R’ लेटर देखने को मिलेगा, जो पहले साइड में दिया जाता था। वहीं राइड साइड में ADAS लिखा हुआ दिखाई देगा।
कमाल का है ये फीचर
2023 MG Hector में कुछ कमाल के फीचर देखने को मिलते हैं जो अभी भी भारत में नया माना जाता है। इसमें से एक है 'ऑटो टर्न इंडिकेटर' फीचर। ऑटो टर्न इंडिकेटर उस वक्त काम करता है जब ड्राइवर लेफ्ट या राइट साइड अपनी गाड़ी को घुमाता है और इंडिकेटर देना भूल जाता है ऐसी परिस्थिति में यह फ़ीचर पीछे आ रही गाड़ी को इंडिकेटर के माध्यम से ऑटोमैटिक संकेत देता है कि गाड़ी किस साइड घूमने वाली है।
इसके अलावा, इसमें ट्रैफिक जाम एसिस्ट फीचर दिया गया है, जो लेवल 2 एडास में आता है। ट्रैफ़िक जाम एसिस्ट फीचर ऐसे जगह काम आएगा जब आप अपनी गाड़ी को लेकर किसी ट्रैफिक से गुजर रहे होंगे। मान लीजिए आप किसी जाम में फंसे हैं या फिर रेड लाइट पर आपकी गाड़ी खड़ी है और ग्रीन लाइट होते ही आपकी गाड़ी धीरे धीरे चल रही है उस समय ये फीचर आपकी गाड़ी के आस पास से गुज़रने वाली सभी गाड़ियों के डिस्टेंस को नापकर गाड़ी को सही लेन में चलने में मदद करेगा।
2023 एमजी हेक्टर इंटीरियर
केबिन के अंदर सबसे बड़े बदलाव में से एक इसका टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। 2023 एमजी हेक्टर में अब 14 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जो कई एडवांस फीचर्स से लैस है। इसके स्क्रीन में आप 360 डिग्री कैमरे का बेहतर विजिबिलिटी प्राप्त कर सकते हैं। 360 डिग्री कैमरा को 2 डी या फिर 3 डी ऑप्शन में यू कर सकते है। क्योंकि, इस इस मॉडल में अपडेट किया गया है।
इस गाड़ी के सनरूफ को अब एडवांस तरीके से ड्राइविंग सीट पर बैठकर एक्सेस कर सकते हैं। इंफोटेनमेंट सिस्टम से आप इसके सनरूफ को एक्ससे कर सकते हैं। यहां तक कि कितना परसेंट आपको सनरूफ खोलना है इसको भी चयन आप टचस्क्रीन के माध्यम से कर सकते हैं। वाइस कमांड के जरिए भी आप इस गाड़ी को सनरूफ को एक्सेस कर सकते हैं।
2023 MG Hector फीचर्स
फीचर्स के तौर पर इस कार में आपातकालीन ब्रेकिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, लेन प्रस्थान चेतावनी, ऑटो इंडिकेटर सिस्टम, ट्रैफिक जाम एसिस्ट, लेन कीप असिस्ट, ड्राइवर उनींदापन अलर्ट जैसी कई सुविधाएं शामिल होगी। केबिन के अंदर इस कार में Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, आयताकार आकार के एयर कंडीशनिंग वेंट्स, एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगा।
यह भी पढ़ेंअगर ट्रैफिक पुलिस रोके आपकी गाड़ी तो सबसे पहले करें ये काम, जान लें क्या हैं नियमAther 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर को नए कलर के साथ मिला जोरदार अपडेट, कई ऑफर भी शामिल