ADAS फीचर्स से लैस 2023 MG Hector हुई अनविल, ऑटो एक्सपो 2023 में कीमतों की होगी घोषणा
इस अवसर पर एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव छाबा ने कहा कि “हम 2019 में एमजी हेक्टर के लॉन्च के बाद से इसे मिले जबर्दस्त रिस्पॉन्स के लिए अपने ग्राहकों के आभारी हैं। हेक्टर अपने साथ इंटरनेट कार का पहला अनुभव लेकर आई थी।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 10 Jan 2023 05:13 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। एमजी मोटर इंडिया ने 2023 MG Hector को अनविल कर दिया है। अपडेटेड वर्जन में आने वाली इस कार में काफी कुछ बदल गया है। नई हेक्टर को आप बाहर से ही देखकर पहचान सकते हैं। नेक्स्ट-जेन हेक्टर को 5, 6 और 7-सीटर कॉन्फीगरेशन में पेश किया जा रहा है, और यह समझदारी से डिजाइन किए गए सीटिंग विकल्पों, शानदार इंटीरियर्स और पर्याप्त स्थान की पेशकश करती है।
जानिए क्या कुछ है इसमें खास
• आर्जाइल-प्रेरित डायमंड मेश ग्रिल के साथ सबसे अलग और ख़ास है• इसमें लगी है भारत के सबसे बड़े 35.56 सेंटीमीटर (14 इंच) एचडी पोट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम • की-शेयरिंग फंक्शन के साथ सेगमेंट में पहली डिजिटल ब्लूटूथ की
• 11 एडीएएस फीचर्स में ट्रैफिक जैम असिस्ट (टीजेआइ) की विशेषता
• इंटेलीजेंट ऑटो टर्न इंडीकेटर्स की विशेषता• 75 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ इंडस्ट्री में बेहतरीन आइ-स्मार्ट टेक्नोलॉजी• नेक्स्ट-जेन हेक्टर ड्युअल टोन आर्जाइल ब्राउन एवं ब्लैक इंटीरियर्स में 5,6 और 7 सीटर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी