Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

2023 Royal Enfield Bullet 350 और TVS Ronin में कौन सबसे बेहतर, दोनों में ये हैं बड़े अंतर

2023 Royal Enfield Bullet 350 एक 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है जो निर्माता की अन्य 350 सीसी मोटरसाइकिलों में काम करता है। दूसरी ओर TVS Ronin में 225.9 सीसी सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। आपको बता दें कि नई बुलेट 350 सीसी सेगमेंट को लक्षित करने के अलावा क्वार्टर-लीटर सेगमेंट में भी प्रतिद्वंद्वियों के साथ प्रतिस्पर्धा करती है।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 11 Sep 2023 09:45 PM (IST)
Hero Image
2023 Royal Enfield Bullet 350 और TVS Ronin में कई बड़े अंतर हैं।

 नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Royal Enfield ने भारत में अपने पॉपुलर प्रोडेक्ट Bullet 350 के नए वर्जन को 1.74 लाख रुपये की (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 भारत में 350 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट को फिर से सक्रिय कर रही है।

इसमें पिछले कुछ वर्षों में नए और अपडेटेड मॉडलों की बढ़ोतरी देखी गई है। जैसा कि आपको पता है, 2023 Bullet 350 भारतीय बाजार में Honda H'ness CB350, Jawa 42 और TVS Ronin को टक्कर देगी।

स्पेसिफिकेशन

2023 Royal Enfield Bullet 350 एक 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है जो निर्माता की अन्य 350 सीसी मोटरसाइकिलों में काम करता है। ये इंजन पांच-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है और 20 बीएचपी की अधिकतम पावर और 27 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है।

यह भी पढ़ें- TVS Ronin 225 की 5 बड़ी बातें, इन 250 सीसी मोटरसाइकिलों को देती है कड़ी टक्कर

दूसरी ओर, TVS Ronin में 225.9 सीसी सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और ये 20.12 bhp की अधिकतम पावर और 19.93 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है।

कीमत

Royal Enfield Bullet 350 को 1.74 लाख और 2.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है। दूसरी ओर, TVS Ronin को 1.49 लाख और 1.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर बेचा जाता है।

नई Bullet 350 से कंपनी को बड़ी उम्मीद

आपको बता दें कि नई बुलेट, 350 सीसी सेगमेंट को लक्षित करने के अलावा, क्वार्टर-लीटर सेगमेंट में भी प्रतिद्वंद्वियों के साथ प्रतिस्पर्धा करती है। जैसे-जैसे प्रीमियम मोटरसाइकिलों की मांग बढ़ रही है, 250-350 सीसी सेगमेंट में उपभोक्ताओं की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। रेट्रो स्टाइल वाली 350 सीसी मोटरसाइकिलों की रेंज की बदौलत पिछले कुछ वर्षों में रॉयल एनफील्ड मॉडलों की मांग में तेजी से वृद्धि देखी गई है।

यह भी पढ़ें- नए अंदाज में आई 2023 बुलेट 350, इन खूबियों से लैस

ऑटो निर्माता का लक्ष्य इस श्रेणी में अपनी पकड़ मजबूत करना है। अपडेटेड बुलेट 350 भी कंपनी की इसी रणनीति का एक हिस्सा है। अपने इस लेख में हम जानेंगे कि नई बुलेट और टीवीएस रोनिन में क्या कुछ खास है।