Move to Jagran APP

2023 Suzuki V-Strom SX, Gixxer 250 और Burgman Street EX लॉन्च, मिले E-20 फ्यूल वाले इंजन; जानें डिटेल

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जून 2023 के तीसरे सप्ताह से 2023 सुजुकी वी-स्ट्रॉम एसएक्स जिक्सर 250 सीरीज और बर्गमैन स्ट्रीट ईएक्स भी सभी सुजुकी प्रीमियम डीलरशिप पर उपलब्ध होंगे। इन E20-संगत मॉडल की कीमतें अपरिवर्तित रहने की उम्मीद है। (फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 05 Jun 2023 04:26 PM (IST)
Hero Image
2023 Suzuki V Strom SX Gixxer 250 and Burgman Street EX launched with E20 fuel compliant engines
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने तीन दोपहिया वाहनों को नए अपडेट के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने V-Strom SX, Gixxer 250 और Burgman Street EX को E-20 फ्यूल के अनुरूप लॉॉन्च किया है। कंपनी के ये तीना प्रोडक्ट अब 20 प्रतिशत तक के इथेनॉल मिश्रण वाले पेट्रोल पर चलेंगे। आइए कंपनी की इन अपडेट दोपहिया वाहनों के कीमतों अन्य विशेषताओं के बारे में जान लेते हैं।

अपडेटेड प्रोडक्ट्स की कीमतें

2023 Suzuki Access 125 और Avenis को Suzuki के अधिकृत डीलरशिप से खरीदा जा सकता है। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जून 2023 के तीसरे सप्ताह से 2023 सुजुकी वी-स्ट्रॉम एसएक्स, जिक्सर 250 सीरीज और बर्गमैन स्ट्रीट ईएक्स भी सभी सुजुकी प्रीमियम डीलरशिप पर उपलब्ध होंगे। इन E20-संगत मॉडल की कीमतें अपरिवर्तित रहने की उम्मीद है।

वहीं, Suzuki V-Strom SX निर्माता के लोकप्रिय मॉडलों में से एक है जो 2.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है। V-Strom SX 250 में 249cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो 9,300 rpm पर 25 hp की अधिकतम शक्ति और 7,300 rpm पर 22.2 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। इस पॉवरट्रेन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

Suzuki के सभी टू-व्हीलर हुए E-20 संगत

इसको लेकर कंपनी के आला अधिकारी ने कहा कि हमें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमारा पूरा घरेलू उत्पाद पोर्टफोलियो अब E-20 के अनुरूप है। यह सकारात्मक बदलाव भारत सरकार द्वारा दोपहिया उद्योग के लिए बताई गई समय-सीमा से काफी आगे है।

उन्होने कहा कि हम अपने ग्राहकों की विविध मांगों को पूरा करना जारी रखते हैं। एक जिम्मेदार कंपनी के रूप में हम क्लीनर और ग्रीनर कल के लिए कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।

E-20 फ्यूल क्या है?

गाड़ियों में प्रयोग किए जाने वाले E-20 फ्यूल में 80 प्रतिशत पेट्रोल होता है और इसमें 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रित किया जाता है। अभी तक देश में बेचे जा रहे पेट्रोल में केवल 10 प्रतिशत इथेनॉल मिलाया जाता है। एथिल अल्कोहल यानी कि इथेनॉल (C2H5OH) एक जैव ईंधन है जिसे शुगर फार्मेंटिंग से बनाया जाता है। गाड़ियों में इस तरह के ईंधन का उपयोग करके प्रदूषण को काफी हद तक कम किया जा सकता है।