2023 Tata Nexon Vs Maruti Suzuki Brezza: कीमत से लेकर फीचर्स तक किसका पलड़ा भारी? यहां जानिए
2023 Tata Nexon Facelift Vs Maruti Suzuki Brezza नई नेक्सन अपने सेगमेंट में यह Maruti Brezza को टक्कर देती है भारतीय बाजार में 8.29 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। 2023 Tata Nexon और Maruti Brezza के अंदर डिजाइन के मामले में भी कई अंतर है। वहीं डायमेंशन की बात करें तो लंबाई के हिसाब से दोनों मॉडल एक-दूसरे के समान हैं।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 18 Sep 2023 03:59 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Nexon को बीते दिनों नए अवतार में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.10 लाख रुपये रखी है। अपने सेगमेंट में यह Maruti Brezza को टक्कर देती है, भारतीय बाजार में 8.29 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। अपने इस लेख में हम इन दोनों के डिजाइन, फीचर्स, इंजन और प्राइस के बारे में जानने वाले हैं।
कीमत
2023 Tata Nexon की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.10 लाख रुपये है। वहीं, Maruti Brezza को खरीदने के लिए 8.29 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत चुकानी होगी। इस हिसाब से Tata Nexon स्पष्ट रूप से Brezza से अधिक किफायती है। इसमें थोड़ा अधिक किफायती एंट्री-लेवल वैरिएंट के साथ-साथ अधिक किफायती टॉप-स्पेक ट्रिम भी हैं।डिजाइन और डायमेंशन
2023 Tata Nexon और Maruti Brezza के अंदर डिजाइन के मामले में भी कई अंतर है। वहीं, डायमेंशन की बात करें तो लंबाई के हिसाब से दोनों मॉडल एक-दूसरे के समान हैं। जहां नेक्सन ब्रेजा से थोड़ी चौड़ी है, वहीं नेक्सन पहले की तुलना में काफी ऊंची है। दोनों एसयूवी में एक समान व्हीलबेस मिलता है, लेकिन नेक्सन 208 मिमी का बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस प्रदान करती है। ब्रेजा में दिए गए 328 लीटर के बूट स्पेस के मुकाबले नई नेक्सन 382 लीटर की बेहतर बूट क्षमता प्रदान करती है।यह भी पढ़ें- 2023 Tata Nexon EV facelift vs MG ZS EV: कीमत, बैटरी और रेंज के मामले में कौन बेहतर? खरीदने से पहले जान लीजिए