Move to Jagran APP

2023 Tata Nexon Vs Maruti Suzuki Brezza: कीमत से लेकर फीचर्स तक किसका पलड़ा भारी? यहां जानिए

2023 Tata Nexon Facelift Vs Maruti Suzuki Brezza नई नेक्सन अपने सेगमेंट में यह Maruti Brezza को टक्कर देती है भारतीय बाजार में 8.29 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। 2023 Tata Nexon और Maruti Brezza के अंदर डिजाइन के मामले में भी कई अंतर है। वहीं डायमेंशन की बात करें तो लंबाई के हिसाब से दोनों मॉडल एक-दूसरे के समान हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraPublished: Mon, 18 Sep 2023 03:59 PM (IST)Updated: Mon, 18 Sep 2023 03:59 PM (IST)
2023 Tata Nexon और Maruti Brezza में कीमत से लेकर फीचर तक कई अंतर हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Nexon को बीते दिनों नए अवतार में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.10 लाख रुपये रखी है। अपने सेगमेंट में यह Maruti Brezza को टक्कर देती है, भारतीय बाजार में 8.29 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। अपने इस लेख में हम इन दोनों के डिजाइन, फीचर्स, इंजन और प्राइस के बारे में जानने वाले हैं।

कीमत

2023 Tata Nexon की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.10 लाख रुपये है। वहीं, Maruti Brezza को खरीदने के लिए 8.29 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत चुकानी होगी। इस हिसाब से Tata Nexon स्पष्ट रूप से Brezza से अधिक किफायती है। इसमें थोड़ा अधिक किफायती एंट्री-लेवल वैरिएंट के साथ-साथ अधिक किफायती टॉप-स्पेक ट्रिम भी हैं।

डिजाइन और डायमेंशन

2023 Tata Nexon और Maruti Brezza के अंदर डिजाइन के मामले में भी कई अंतर है। वहीं, डायमेंशन की बात करें तो लंबाई के हिसाब से दोनों मॉडल एक-दूसरे के समान हैं। जहां नेक्सन ब्रेजा से थोड़ी चौड़ी है, वहीं नेक्सन पहले की तुलना में काफी ऊंची है। दोनों एसयूवी में एक समान व्हीलबेस मिलता है, लेकिन नेक्सन 208 मिमी का बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस प्रदान करती है। ब्रेजा में दिए गए 328 लीटर के बूट स्पेस के मुकाबले नई नेक्सन 382 लीटर की बेहतर बूट क्षमता प्रदान करती है।

यह भी पढ़ें- 2023 Tata Nexon EV facelift vs MG ZS EV: कीमत, बैटरी और रेंज के मामले में कौन बेहतर? खरीदने से पहले जान लीजिए

फीचर्स 

2023 Tata Nexon और Maruti Brezza दोनों में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के लिए वायरलेस कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए पैडल शिफ्टर्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स ऑफर किए गए हैं।

नई नेक्सन में एयर प्यूरीफायर, मल्टीपल ड्राइव मोड, हाइट एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, बड़ा 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और ब्रेजा के मुकाबले पूरी तरह से डिजिटल 10.25-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कुछ अलग फीचर्स दिए गए हैं।

वहीं दूसरी ओर मारुति ब्रेजा अपडेट नेक्सन की तुलना में हेड-अप डिस्प्ले और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स के साथ आती है।

यह भी पढ़ें- 2023 Tata Nexon Facelift के बेस वेरिएंट में मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स, अब सनरूफ के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.