2023 Tata Nexon vs Nexon EV Facelift: डिजाइन, फीचर और स्पेसिफिकेशन के मामले में किसका पलड़ा भारी? पढ़िये डिटेल
Tata Motors ने इन दोनों एसयूवी के बीच कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। Nexon.ev में विशिष्ट रूप से पूर्ण-चौड़ाई वाला एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप सिग्नेचर मिलता है और इसकी नोज के ऊपरी हिस्से को सिंगल-टोन बॉडी-कलर फिनिश दिया गया है। वहीं नेक्सन के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में नोज के ऊपरी हिस्से को ब्लैक फिनिश मिलती है और एलईडी डीआरएल के लिए कनेक्टेड ट्रीटमेंट दिया गया है।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 11 Sep 2023 08:36 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Motors ने हाल ही में अपडेटेड नेक्सन और नेक्सन ईवी को पेश किया है। कंपनी अपनी इन दोनों ही पॉपुलर एसयूवी कारों की कीमतों की घोषणा 14 सितंबर को करेगी। 2023 नेक्सन फेसलिफ्ट और नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट Tata Curvv कॉन्सेप्ट से प्रेरित हैं, लेकिन इन दोनों के डिजाइन, फीचर्स और ट्रिम्स में काफी अंतर किए गए हैं। अपने इस लेख में हम इनके बारे में ही जानने वाले हैं।
Tata Nexon और Nexon EV के डिजाइन में अंतर
कंपनी ने अपनी इन दोनों एसयूवी के बीच कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। Nexon.ev में विशिष्ट रूप से पूर्ण-चौड़ाई वाला एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप सिग्नेचर मिलता है और इसकी नोज के ऊपरी हिस्से को सिंगल-टोन बॉडी-कलर फिनिश दिया गया है। वहीं, नेक्सन के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में नोज के ऊपरी हिस्से को ब्लैक फिनिश मिलती है और एलईडी डीआरएल के लिए कनेक्टेड ट्रीटमेंट दिया गया है।यह भी पढ़ें- Mahindra की Electric Car ने पकड़ी 200 KMPH की रफ्तार, गाड़ियों ने SUV प्रोविंग ट्रैक पर दिखाया दमदोनों के बंपर में भी साफ बदलाव देखा जा सकता है। इसके ICE वर्जन में नीचे की तरफ फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट मिलती है, जबकि Nexon.ev में क्रोम का पतला बैंड मिलता है। दोनों की प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं हुआ है और दोनों मॉडल समान अलॉय व्हील के साथ आते हैं। पीछे की बात करें तो रियर बम्पर पर फॉक्स स्किड प्लेट की फिनिश दोनों मॉडलों पर थोड़ी अलग है।