Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

2023 Tata Safari Facelift का कौन-सा वेरिएंट रहेगा आपके लिए सबसे बेहतर? पढ़िए डिटेल्स

अगर आप 2023 Tata Safari Facelift खरीदने का प्लान कर रहे हैं और वेरिएंट को लेकर कन्फ्यूज हैं तो अपने इस लेख में हम आपके लिए इसके सभी वेरिएंट्स की डिटेल लेकर आए हैं। टाटा सफारी एडवेंचर में निचले ट्रिम्स में उपलब्ध सभी सुविधाएँ मिलती हैं। इसके अतिरिक्त ये फ्रंट एलईडी फॉग लैंप और फॉलो-मी हेडलैंप के साथ आता है।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 09 Oct 2023 02:30 PM (IST)
Hero Image
2023 Tata Safari Facelift को वेरिएंट्स में पेश किया गया है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Tata Safari जल्द ही भारतीय सड़कों पर एक नए अवतार में दिखने वाली है। 1998 में पहली बार भारत में एंट्री मारने वाली टाटा की ये एसयूवी तगड़ा फैनबेस रखती है और इसे हाल ही में अपडेट किया गया है। अगर आप 2023 Tata Safari Facelift खरीदने का प्लान कर रहे हैं और वेरिएंट को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो अपने इस लेख में हम आपके लिए इसके सभी वेरिएंट्स की डिटेल लेकर आए हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

Tata Safari Smart(O)

इसके स्मार्ट (O) वेरिएंट में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स मिलते हैं। ये चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ आता है। केबिन के अंदर इसमें इल्युमिनेटेड Tata Logo के साथ एक झुका हुआ और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील मिलता है। इसके अलावा ये वेरिएंट सभी जरूरी फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है। हालांकि इसे सनरूफ नहीं मिलता है।

यह भी पढ़ें- Royal Enfield Himalayan 452 की पहली झलक आई सामने; देखिए डिजाइन, फीचर्स और संभावित कीमत

Tata Safari Pure (O)

टाटा सफारी के प्योर (O) वेरिएंट में स्मार्ट (O) वाले सभी फीचर्स मिलते हैं। इसके अतिरिक्त, इसमें एक रियरव्यू कैमरा, शार्क-फिन एंटीना, वॉशर के साथ रियर वाइपर आदि मिलते हैं। केबिन के अंदर, इस वेरिएंट में स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम और रिमोट सेंट्रल लॉकिंग मिलती है। इसमें 6 स्पीकर वाले हरमन ऑडियो सिस्टम के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।

Tata Safari Adventure

टाटा सफारी एडवेंचर में निचले ट्रिम्स में उपलब्ध सभी सुविधाएँ मिलती हैं। इसके अतिरिक्त, ये फ्रंट एलईडी फॉग लैंप और फॉलो-मी हेडलैंप के साथ आता है। यह 18 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील पर चलता है। केबिन के अंदर, ये कारवां टैन इंटीरियर थीम को स्पोर्ट करता है। केबिन के अंदर की सुविधाओं में एक पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड, एम्बिएंट लाइटिंग, लम्बर सपोर्ट के साथ हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वन-टच अप/डाउन ड्राइवर विंडो, कूल्ड स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, कप होल्डर्स के साथ रियर आर्मरेस्ट शामिल हैं। इसमें क्रूज कंट्रोल भी ऑफर किया गया है।

यह भी पढ़ें- सितंबर 2023 में इन कारों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री, देखिए टॉप-10 गाड़ियों की लिस्ट

Tata Safari Adventure+

टाटा सफारी एडवेंचर+ में निचले ट्रिम्स में उपलब्ध सभी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अतिरिक्त, इसमें ऑटोमैटिक हेडलैंप, मूड लाइट के साथ वॉयस-असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरीफायर मिलता है। सेफ्टी फीचर्स में इसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिलता है। ऑटोमैटिक वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स और एक स्मार्ट ई-शिफ्टर मिलता है।

Tata Safari Accomplished

Tata Safari Accomplished वेरिएंट में इसके निचले ट्रिम्स में उपलब्ध सभी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अतिरिक्त, ये फ्रंट और रियर एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स, कॉर्नरिंग फॉग लैंप्स, रियर फॉग लैंप्स और 19-इंच डुअल-टोन डायमंड-कट अलॉय व्हील्स पर स्वागत और अलविदा एनीमेशन के साथ आता है। इसके केबिन के अंदर, एसयूवी को ऑयस्टर व्हाइट और टाइटन ब्राउन कलर थीम मिलती है। फीचर के मोर्चे पर, इसमें 12.3 इंच का हरमन-सोर्स्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जिसे जेबीएल-सोर्स्ड नौ-स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।

इसमें छह तरह से एडजस्टेबल ड्राइवर और को-ड्राइवर वेंटिलेटेड सीट्स, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, जेस्चर-कंट्रोल्ड पावर्ड टेलगेट मिलता है। सुरक्षा के मोर्चे पर, इसमें 7 एयरबैग, ड्राइवर को झपकी आने की चेतावनी के साथ उन्नत ईएसपी और हिल डिसेंट कंट्रोल मिलता है।

Tata Safari Adventure+ A

टाटा सफारी एडवेंचर+ ए अपने निचले ट्रिम्स में उपलब्ध सभी सुविधाओं के साथ आता है। इसके अतिरिक्त, इसमें स्टॉप-एंड-गो फंक्शन के साथ एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल मिलता है। हालांकि, इस वेरिएंट की सबसे उल्लेखनीय विशेषता ADAS है।

Tata Safari Accomplished+

Tata Safari Accomplished+ निचले ट्रिम्स में उपलब्ध सभी सुविधाओं के साथ आती है। इसके अलावा, ये iRA 2.0 के साथ कनेक्टेड व्हीकल टेक्नोलॉजी, हरमन ऑडियोवर्क्स एडवांस्ड म्यूजिक सिस्टम के साथ JBL-सोर्स्ड 10-स्पीकर, एलेक्सा बिल्ट-इन कमांड, इमरजेंसी कॉल और ब्रेकडाउन कॉल असिस्ट के साथ आता है। इस वेरिएंट में दूसरी पंक्ति की सीटें भी वेंटिलेटेड फंक्शन के साथ आती हैं। इस वेरिएंट में ADAS ऑनबोर्ड में 11 प्रमुख विशेषताएं हैं।