Move to Jagran APP

2024 Force Gurkha 3-door और 5-door भारतीय बाजार में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

2024 Force Gurkha 3-door की कीमत 16.75 लाख रुपये है जबकि Gurkha 5-door के लिए आपको 18 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत चुकानी पड़ेगी। फोर्स गुरखा रेंज को हाईली अपडेटेड 2.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंटर-कूल्ड डीजल इंजन भी दिया गया है। नई मोटर अब 138 bhp और 320 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है। आइए अपडेटेड मॉडलों के बारे में जान लेते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Fri, 03 May 2024 09:01 AM (IST)
Hero Image
2024 Force Gurkha 3-door और 5-door को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Force Motors ने 2024 Gurkha 3-door और 5-door मॉडल के प्राइस रिवील कर दिए हैं। नए अपडेट के बाद 2024 Force Gurkha 3-door की कीमत 16.75 लाख रुपये है, जबकि Gurkha 5-door के लिए आपको 18 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत चुकानी पड़ेगी।

दोनों ऑफ-रोडर्स के लिए बुकिंग पिछले महीने के अंत में ही 25,000 रुपये के टोकन पर शुरू हो चुकी है, जबकि डिलीवरी मई के मध्य तक शुरू होगी। भारती बाजार में ये Maruti Suzuki Jimny और Mahindra Thar को टक्कर देने वाली है। 

2024 Gurkha 3-door और 5-door में क्या बदला? 

2024 फोर्स गुरखा को महत्वपूर्ण अपडेट प्राप्त हुए हैं, जिसमें आगे और पीछे की स्टाइलिंग में अपडेट, 18 इंच के बड़े अलॉय व्हील और 5-डोर वर्जन शामिल है। इके अलावा नया मॉडल लंबे व्हीलबेस के साथ आता है और इसे 2 कैप्टन सीट्स भी दी गई हैं।

यह भी पढ़ें- Electric Buses in India: डीजल बसों की जगह ई-बस के लिए सरकार ला रही है PSM फॉर्मूला, जानें कैसे करेगा काम

फीचर्स और इंटीरियर 

फोर्स मोटर्स ने ऑफ-रोडर में एक नया 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ-साथ एक नया 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी जोड़ा है, जो मॉडल को नए क्रिएचर कम्फर्ट के साथ गति प्रदान करता है। 4WD शिफ्टर को भी मैनुअल लीवर से आगे की सीटों के बीच शिफ्ट-ऑन-फ्लाई रोटर नॉब में बदल दिया गया है।

इंजन और परफॉरमेंस 

फोर्स गुरखा रेंज को हाईली अपडेटेड 2.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंटर-कूल्ड डीजल इंजन भी दिया गया है। नई मोटर अब 138 bhp और 320 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है। टॉर्क 1,400 आरपीएम और 2,600 आरपीएम के बीच एक व्यापक बैंड पर आता है। 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के जरिए पावर चारों पहियों तक जाती है। ऑफ-रोडर में फ्रंट और रियर लॉकिंग डिफरेंशियल भी मिलता है।

यह भी पढ़ें- Odysse ने हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Snap और लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर E2 किया लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां