Move to Jagran APP

2024 Hero Glamour को खास बनाती हैं 5 बातें, नई कलर स्कीम से लेकर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स

2024 Hero Glamour Top Five Highlights हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में 2024 Hero Glamour को लॉन्च किया है। इसे दो ब्रेक ऑप्शन के साथ लाया गया है। कंपनी ने इसे नए कलर स्कीम के साथ लॉन्च किया गया है। इस बाइक को एलईडी हेडलैंप हैजर्ड लैंप और स्टॉप-स्टार्ट स्विच स्मार्टफोन चार्जिंग पोर्ट से लैस किया गया है। आइए जानते हैं इसकी 5 खास बातें।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sun, 25 Aug 2024 11:45 PM (IST)
Hero Image
2024 Hero Glamour नए कलर स्कीम से लेकर स्मार्टफोन चार्जिंग पोर्ट से लैस
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में 2024 Glamour कम्यूटर बाइक को लॉन्च कर चुकी है। नई ग्लैमर में कुछ बदलाव किए गए हैं। हम यहां पर आपको इस बाइक की 5 ऐसी विशेषताओं के बारे में बता रहे हैं, जो इसे खास बनाती है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

1. डिजाइन

2024 ग्लैमर के बॉडी वर्क की बात करें तो इसका डिजाइन पिछले साल के मॉडल जैसा ही है। इसमें हेडलाइट काउल, फ्यूल टैंक और साइड और टेल पैनल दिए गए है। नई वाली में नया पेंट स्कीम दिया गया है, जो इसके लुक को पहले से बेहतर बना देता है। यह कलर स्कीम बाइक के ग्राफिक्स के साथ ब्लैक और ब्राउन कलर कॉम्बिनेशन काफी बढ़िया लगता है।

2. इंजन

नई हीरो ग्लैमर में 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7,500rpm पर 10.72bhp की पावर और 6,000rpm पर 10.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को पांच स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें- TVS Jupiter 2024 First Ride Review: कैसा है नया जुपिटर, खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर

3. हार्डवेयर

नए Hero Glamour में क्रैडल-टाइप चेसिस का इस्तेमाल किया गया है, जिसे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर के जरिए सस्पेंड किया गया है। बाइक में 17-इंच के पहिए लगाए गए हैं। इसके बेस मॉडल में ब्रेकिंग ड्यूटी फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक लगाया गया है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट में आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिया गया है।

4. फीचर्स

नए हीरो ग्लैमर में फीचर्स पुराने वाले जैसे ही दिए गए हैं। इसमें आपको एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, स्मार्टफोन चार्जिंग पोर्ट, आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम और हैजर्ड लाइट्स मिल जाएगी।

5. कीमत

नए Hero Glamour को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, एक ड्रम ब्रेक और दूसरा डिस्क ब्रेक। इसके ड्रम ब्रेक मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 83,598 रुपये और डिस्क ब्रेक मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 87,598 रुपये है।

यह भी पढ़ें- July 2024 में Electric Two Wheeler की मांग में हुई बढ़ोतरी, Top-5 में शामिल हुए OLA, TVS