Move to Jagran APP

2024 Hyundai Creta Facelift के इन वेरिएंट्स में मिलेगा ADAS फंक्शन, यहां देखिए फीचर लिस्ट

हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्टेड वर्जन को पहली बार ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) मिला है और इसमें लगभग 19 फीचर्स शामिल है। इसका मतलब है कि हुंडई क्रेटा का ADAS किआ सेल्टोस के ADAS से ज्यादा फीचर्स के साथ आता है। 2024 Hyundai Creta Facelift कुल 36 स्टैंडर्ड फीचर्स और 70 सेफ्टी फीचर्स से लैस है। आइए पूरी डिटेल जान लेते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Thu, 18 Jan 2024 01:00 PM (IST)
Hero Image
2024 Hyundai Creta Facelift को 70 safety features और 19 ADAS features मिलेंगे।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई ने भारत में अपनी पॉपुलर Creta SUV को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। इच्छुक ग्राहक इसे 10,99,900 रुपये से लेकर 19,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि ये इंट्रोडक्टरी प्राइस हैं। कंपनी ने अपडेटेड क्रेटा में नए डिजाइन के साथ कई फीचर्स पेश किए हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

सेफ्टी फीचर्स

नई हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्टेड वर्जन को पहली बार ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) मिला है और इसमें लगभग 19 फीचर्स शामिल है। इसका मतलब है कि हुंडई क्रेटा का ADAS किआ सेल्टोस के ADAS से ज्यादा फीचर्स के साथ आता है। 2024 Hyundai Creta Facelift कुल 36 स्टैंडर्ड फीचर्स और 70 सेफ्टी फीचर्स से लैस है।

यह भी पढ़ें- Tata Punch EV अपनी ड्राइविंग रेंज और प्राइस के दम पर इन EVs की बढ़ाएगी मुश्किलें, यहां देखिए सभी वेरिएंट्स की कीमत

2024 Hyundai Creta Facelift के स्टैंडर्ड फीचर्स

प्री-फेसलिफ्ट संस्करण की तरह, 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट भी छह एयरबैग से लैस है। अपडेटेड एसयूवी इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ ईबीडी, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ड्राइवर और पैसेंजर के साथ सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, ड्राइवर एंकर प्री-टेंशनर, हाइट एडडस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट, बैठने वालों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, चाइल्ड सीट एंकर के साथ ISOFIX, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस), इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, स्पीड स्टैंडर्ड फीचर्स के रूप में सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, इनसाइड डोर ओवरराइड, इंजन इम्मोबिलाइजर, बर्गलर अलार्म, सेंट्रल लॉकिंग, हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन आदि फीचर्स से लैस है। अपडेटेड एसयूवी स्टैंडर्ड फीचर के रूप में सभी चार पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ आती है।

2024 Hyundai Creta Facelift के एडास फीचर्स

मिडलाइफ फेसलिफ्ट के साथ, नई क्रेटा में लेवल 2 एडास फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी इसे हुंडई स्मार्टसेंस कहती है, जो 19 फीचर्स के साथ आता है। इन सुविधाओं में ड्राइवर अटेंशन वार्निंग (DAW), सेफ एग्जिट वार्निंग (SEW), स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल (S&G के साथ SCC), लेन फॉलोइंग असिस्ट (LFA), हाई बीम असिस्ट (HBA), लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट (LVDA), रियर क्रॉस - ट्रैफिक कोलीजन, बचाव सहायता (आरसीसीए) और रियर क्रॉस - ट्रैफिक कोलीजन वार्निंग शामिल है।

आगे और पीछे लगे सेंसर और कैमरे इन फीचर्स को सक्षम करने के लिए लेवल 2 एडास के लिए आंख और कान के रूप में कार्य करते हैं। लेवल 2 ADAS नई क्रेटा के SX Tech और SX(O) वेरिएंट में उपलब्ध है।

यह भी पढे़ं- Ola-Uber से लेकर Flipkart-Zomato तक...इन टू-व्हीलर्स से डिलीवरी के दम पर होगी बंपर कमाई, कीमत 1 लाख से कम