Move to Jagran APP

2024 Kawasaki Eliminator 500 भारत में लॉन्च, 5.62 लाख रुपये है कीमत; जानिए फीचर्स और खासियत

India Kawasaki Motor ने भारत में नई Kawasaki Eliminator cruiser लॉन्च की है जिसकी कीमत 5.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। 2024 Kawasaki Eliminator 500 आधुनिक स्टाइल के साथ एक क्लासिक क्रूजर के रूप में आता है। इसका लो-स्लंग डिजाइन और कम्फर्टेबल रुख बरकरार है लेकिन बाइक में एक राउंड एलईडी हेडलैंप एक्सपोज्ड फ्रेम और ऑल-ब्लैक कंपोनेंट भी हैं। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 03 Jan 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
2024 Kawasaki Eliminator 500 को भारत में लॉन्च किया गया है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। India Kawasaki Motor ने भारत में नई Kawasaki Eliminator cruiser लॉन्च की है, जिसकी कीमत 5.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। एलिमिनेटर 500 ने पिछले साल अपनी वैश्विक शुरुआत की और जापान के बाहर कई बाजारों में लगातार अपनी जगह बनी रहा है। भारत में Eliminator नाम मोटरसाइकिल निर्माता के पोर्टफोलियो में पॉपुलर बना हुआ है और इसके रिवाइवल से लोगों की रुचि बढ़ेगी।

डिजाइन और फीचर्स 

2024 Kawasaki Eliminator 500 आधुनिक स्टाइल के साथ एक क्लासिक क्रूजर के रूप में आता है। इसका लो-स्लंग डिजाइन और कम्फर्टेबल रुख बरकरार है, लेकिन बाइक में एक राउंड एलईडी हेडलैंप, एक्सपोज्ड फ्रेम और ऑल-ब्लैक कंपोनेंट भी हैं। क्रूजर में स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, गियर पोजिशन इंडिकेटर और 2 ट्रिप मीटर भी दिए गए हैं। इसे कॉल और नोटिफिकेशन के साथ कावासाकी राइडोलॉजी ऐप के माध्यम से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है।

यह भी पढ़ें- Suzuki Motorcycle India ने दिसंबर 2023 में बेची 79483 यूनिट, सेल में हुई 24 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी

स्पेसिफिकेशन

अन्य मैकेनिकल बदलावों की बात करें, तो आगे की तरफ 41 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर शामिल हैं। डुअल-चैनल एबीएस के साथ 310 मिमी सेमी-फ्लोटिंग फ्रंट डिस्क और पीछे 220 मिमी डिस्क से ब्रेकिंग परफॉरमेंस को बढ़ाया गया है। बाइक में आगे 130/70/R18 टायर और पीछे 150/80R16 टायर है, जो टेन-स्पोक अलॉय व्हील से लैस है। 

इंजन

नए कावासाकी एलिमिनेटर को पावर देने के लिए निंजा 400 से प्राप्त 451 सीसी पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। ये यूनिट 9,000 आरपीएम पर 44 बीएचपी की शक्ति और 6,000 आरपीएम पर 46 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करती है। मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और यह असिस्ट और स्लिप्ड क्लच के साथ भी आता है।

यह भी पढ़ें- Petrol Pump पर शॉर्ट फ्यूलिंग ट्रिक से चुटकियों में लग जाती है चपत, धोखाधड़ी से बचने के लिए अपनाएं ये तरीका