Move to Jagran APP

2024 Kia Sonet First Look Review: नया डिजाइन और ADAS जैसे बेहतरीन फीचर्स, जानिए कितनी स्मार्ट हो गई नई सोनेट

डिजाइन की बात करें तो नई सोनेट फेसलिफ्ट को नए शार्प एलईडी हेडलाइट्स एक्सटेंडेड डीआरएल और नए डिजाइन किए गए फ्रंट बम्पर के कारण एक नया लुक और अधिक चौकोर फ्रंट-एंड मिलता है। नई Kia Sonet में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम इलेक्ट्रिक सनरूफ फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स कनेक्टेड कार तकनीक एयर प्यूरीफायर ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 14 Dec 2023 04:06 PM (IST)
Hero Image
2024 Kia Sonet को नए डिजाइन और ADAS जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Kia India ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Sonet का वर्ल्ड प्रीमियर किया है। 2024 Kia Sonet को भारत में 20 दिसंबर से बुक किया जा सकता है। इच्छुक ग्राहक केवल 25 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों की घोषणा की है। आइए, जान लेते हैं कि नई किआ सेल्टॉस में क्या कुछ बदलाव किए गए हैं और ये कितने वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी।

अपडेटेड लुक

डिजाइन की बात करें तो नई सोनेट फेसलिफ्ट को नए शार्प एलईडी हेडलाइट्स, एक्सटेंडेड डीआरएल और नए डिजाइन किए गए फ्रंट बम्पर के कारण एक नया लुक और अधिक चौकोर फ्रंट-एंड मिलता है। वहीं, इसमें 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील प्री-फेसलिफ्ट सोनेट एक्स-लाइन से लिए गए हैं।

इसके रियर-एंड में नई वर्टिकल टेल लाइट्स दी गई हैं, जो एक फुल विथ एलईडी बार के साथ एक साथ जुड़ी हुई हैं। इसके रियर बम्पर को भी अपडेट किया गया है और अब इसमें नए बॉडी-कलर इंसर्ट दिए गए हैं।

नए फीचर्स

नई Kia Sonet में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, कनेक्टेड कार तकनीक, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अब इसे पूरी तरह से नया 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

इसके साथ ही ये फोर-वे पावर्ड ड्राइवर सीट के साथ आती है।

नई सोनेट को अब ADAS Lavel 1 मिल गया है, जिसमें फ्रंट कोलिजन वार्निंग, फ्रंट कोलिजन अवॉइडेंस-असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 360-डिग्री कैमरा, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग और चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलती है।

यह भी पढ़ें- KIA Sonet Facelift SUV भारतीय बाजार में हुई पेश, बुकिंग के लिए देना होगा इतना अमाउंट

2024 Kia Sonet में क्या खास?

नई सोनेट में बहुत सारे बदलाव किए गए हैं, आइए इन्हें 6 प्वांइट्स में जान लेते हैं-

  1. 70 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स
  2. 25 से अधिक सेफ्टी फीचर्स, जिसमें 10 ऑटोनॉमस
  3. डीजल पावरट्रेन वाले सभी वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन
  4. क्राउन ज्वेल एलईडी हेडलैम्प्स और स्टार मैप एलईडी डीआरएल
  5. 8 मोनोटोन, 2 डुअल टोन और 1 मैट फिनिश कलर ऑप्शन 
  6. 1 नए रंग के साथ 5 इंटीरियर आंतरिक रंग विकल्प

यह भी पढ़ें- Dynmo RX4 Electric Scooter Review: इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में ये कितनी दमदार? रिव्यू में समझें