2024 Maruti Dzire Booking: नई जेनरेशन डिजायर के लिए बुकिंग शुरू, बेहतरीन फीचर्स के साथ 11 Nov को होगी लॉन्च
भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से जल्द ही Compact Sedan Car के तौर पर नई जेनरेशन Maruti Dzire को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से इस कार के लॉन्च से पहले बुकिंग (2024 Maruti Dzire Pre-Booking) को शुरू कर दिया गया है। कितने रुपये देकर इसे बुक करवाया जा सकता है। मारुति कब इस कार को लॉन्च करेगी। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में मारुति की ओर से कई बेहतरीन कारों को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से Compact Sedan Car सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Maruti Dzire की नई जेनरेशन को लाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। कंपनी की ओर से इसे लॉन्च करने से पहले बुकिंग (2024 Maruti Dzire Pre-Booking) को शुरू कर दिया गया है। कितने रुपये में इसे बुक करवाया जा सकता है। कब इसे लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के समय इसकी संभावित कीमत क्या हो सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
शुरू हुई बुकिंग
मारुति की ओर से कॉम्पैक्ट सेडान के तौर पर ऑफर की जाने वाली डिजायर की नई जेनरेशन को लाने की तैयारी पूरी हो गई है। कंपनी की ओर से इसके लॉन्च से पहले बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। आधिकारिक तौर पर नई जेनरेशन Maruti Dzire के लिए 11 हजार रुपये में बुकिंग (2024 Dzire Pre Booking Amount) करवाई जा सकती है। यह बुकिंग ऑनलाइन या ऑफलाइन डीलरशिप के जरिए हो रही है।
यह भी पढ़ें- Maruti Dzire नई जेनरेशन होगी बेहद खास, होंगे ये पांच बड़े बदलाव, 11 नवंबर को होगी लॉन्च
क्या होगी खासियत
मारुति की ओर से नई जेनरेशन डिजायर में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा। इसके अलावा इसके डिजाइन को पूरी तरह से बदल दिया गया है। अब देखने में यह पहले से ज्यादा प्रीमियम नजर आएगी। इसके साथ ही इसमें 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ, छह एयरबैग, एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, नई टेल लाइट्स सहित कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाएंगे।
मिलेगा नया इंजन
New Generation Maruti Dzire में कंपनी नया जेड सीरीज इंजन देगी। इसी इंजन का उपयोग कंपनी की ओर से मई 2024 में लॉन्च हुई 2024 Maruti Swift में किया गया है। खास बात यह है कि कंपनी 11 नवंबर को इसे पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी विकल्प में भी ऑफर कर सकती है।कब होगी लॉन्च
मारुति की ओर से नई जेनरेशन डिजायर को 11 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। बाजार में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Aura, Tata Tigor और Honda Amaze जैसी सेडान कारों के साथ होगा।