नई Maruti Dzire के फीचर्स लॉन्च से पहले आए सामने; ज्यादा माइलेज के साथ मिलेगा सनरूफ से लेकर 360-डिग्री कैमरा
2024 Maruti Dzire Features Revealed नई जनरेशन मारुति डिजायर भारत में 11 नवंबर 2024 को लॉन्च होने जा रही है। नई Maruti Dzire के लॉन्च होने से पहले ही इसके फीचर्स का खुलासा हो गया है। यह सनरूफ क साथ आने वाली पहली कॉम्पैक्ट सेडान बनने जा रही है। वहीं इसमें पहली बार 360-डिग्री कैमरा क्रूज कंट्रोल समेत कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मारुति भारतीय बाजार में कई बेहतरीन गाड़ियां ऑफर करती है। वहीं, अब कंपनी Compact Sedan Car सेगमेंट में Maruti Dzire की नई जनरेशन को लाने जा रही है। इसे लॉन्च करने को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। इसके साथ ही मारुति डिजायर की बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है। नई डिजायर को 11 नवंबर 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके लॉन्च से पहले कई डिटेल्स सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि नई Maruti Dzire किन-किन बेहतरीन फीचर्स से लैस है।
New Maruti Dzire: एक्सटीरियर
- नई मारुति डिजायर को नया लुक दिया गया है। जिसकी वजह से यह अब डिजाइन के मामले में Swift से काफी अलग दिखाई दे रही है। इसमें होरिजेंटल स्लैट्स के साथ एक बड़ी ग्रिल लगाई गई है, जो स्विफ्ट के हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल से काफी अलग है। इसमें फॉग लैंप ग्रिल दिया गया है। इसके हाई वेरिएंट के लिए एलईडी यूनिट दी जाएगी।
- इसमें क्रोम स्ट्रिप दिया गया है। इसके साथ ही इसे स्लीक एलईडी हैडलाइट्स से लैस किया गया है। इसके फ्रंट बम्पर का डिजाइन भी नया दिया गया है। इसके हर कॉर्नर पर सूक्ष्म क्रीज के साथ एक फ्लैट हुड दिया गया है।
- हेडलैम्प्स स्टाइलिश ऑडी-एस्क यूनिट है, जिनमें कई क्रिस्टल जैसे एलिमेंट और ब्लैक-आउट सराउंड हैं। मारुति इन्हें क्रिस्टल विज़न हेडलैम्प्स कहती है। हेक्सागोनल ग्रिल को पहले से बड़ा दिया गया है और उसमें 6 होरिजेंटल स्लैट्स है।
- इसके साइड प्रोफाइल को करीब से देखने पर नए सिरे से स्किन्ड पैनल दिखाई देते हैं। जिसमें उभरी हुई शोल्डर लाइन दिखाई देते हैं। इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके हाई वेरिएंट में डायमंड-कट पैटर्न और मिड-स्पेक रेंज में नॉर्मल लुक वाले अलॉय व्हील मिलेंगे।
- नई मारुति डिजायर के पीछे की तरफ की बात करें तो 3डी ट्रिनिटी एलईडी एलिमेंट्स के साथ चौकोर टेल-लैंप दिए गए हैं। इसका बूट-लिड डिज़ाइन और रियर बम्पर पिछले मॉडल के समान ही दिखाई दे रही हैं बस इसके निचले हिस्से पर दिए गए कुछ अनोखे डिजाइन एलिमेंट को छोड़कर।
New Maruti Dzire: इंटीरियर और फीचर्स
- नई डिजायर के एक्सटीरियर को स्विफ्ट से बिल्कुल अलग दिया गया है, लेकिन इंटीरियर के मामले में ऐसा नहीं है। इसके कुछ कॉस्मेटिक अंतर और एक्स्ट्रा फीचर्स को छोड़कर तकरीबन सब कुछ हैचबैक जैसा ही दिया गया है। दोनों में एक जैसा ही डैशबोर्ड दिया गया है। जिसमें स्विफ्ट के ब्लैक और सिल्वर शेड की जगह पर डिजायर में फोर-शेड लेआउट दिया गया है।
- नई मारुति डिजायर में भूरे रंग के बिट्स के साथ बेज इंटीरियर थीम, अनपॉलिश्ड इफेक्ट के साथ फॉक्स वुड और ब्रश्ड एल्युमीनियम की हल्का लुक दिया गया है।
- इसमें मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एनालॉग डायल, HVAC कंट्रोल और AC वेंट भी स्विफ्ट जैसे ही है। साथ ही इंफोटेनमेंट सिस्टम 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस यूनिट, कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी दी गई है।
- नई डिजायर में फैक्ट्री-फिटेड Sunroof दिया गया है, जो सिंगल-पैन यूनिट वाला है। इसकी वजह से पहली कॉम्पैक्ट सेडान बन गई है। इसमें पहली बार क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट, रियर सेंटर आर्मरेस्ट और और हाई वेरिएंट में 360 degree Camera दिया गया है।
- पैसेंजर की सेफ्टी के लिए छह एयरबैग (Six Airbags), ESP, हिल होल्ड असिस्ट, IBD के साथ ABS, ब्रेक असिस्ट,सभी सीटों के लिए तीन-पॉइंट सीट बेल्ट और ISOFIX माउंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके सभी वेरिएंट में मानक रियर डिफॉगर भी मिलेगा।
New Maruti Dzire: इंजन
- नई मारुति डिजायर में Z-सीरीज इंजन दिया गया है। इसमें Z12E तीन-सिलेंडर 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया हगै। इसे चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट में भी दिया गया है। नई डिजायर में दिया गया इंजन 82 hp की पावर और 111.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को पांच-स्पीड मैनुअल या पांच-स्पीड AMT ऑटोमैटिक से जोड़ा गया है।
- नई मारुति डिजायर के माइलेज की बात करें तो इसका मैनुअल वाला वेरिएंट एक लीटर पेट्रोल में 24.79 किमी का माइलेज देगी। वहीं, इसका ऑटोमेटिक वाला वेरिएंट 25.71 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी।