Move to Jagran APP

2024 Maruti Suzuki Swift vs Hyundai Exter: फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन के मामले में कौन बेहतर? खरीदने से पहले जानें

Swift की लंबाई 3860 मिमी चौड़ाई 1735 मिमी ऊंचाई 1520 मिमी और इसका व्हीलबेस 2450 मिमी है। मारुति स्विफ्ट लंबी और चौड़ी है जबकि एक्सटर ऊंची है और इसका व्हीलबेस थोड़ा लंबा है। इंजन की तुलना करें तो नई स्विफ्ट में बिल्कुल नया Z-सीरीज 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। वहीं हुंडई एक्सटर में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Thu, 23 May 2024 08:00 AM (IST)
Hero Image
आइए, Maruti Suzuki Swift और Hyundai Exter के बारे में जान लेते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Maruti Suzuki India ने हाल ही में भारतीय बाजार में अगली पीढ़ी की मारुति सुजुकी स्विफ्ट लॉन्च की है। अपनी चौथी पीढ़ी में Swift Facelift अनिवार्य रूप से तीसरी पीढ़ी के प्लेटफॉर्म का एक बहुत ही अपडेटेड वर्जन है।

नई स्विफ्ट का सीधा मुकाबला Hyundai Grand i10 Nios और Tata Tiago से है। वहीं, कीमत की तुलना में ये हुंडई एक्सटर, टाटा पंच, सिट्रोएन सी3, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर को टक्कर देती है। आइए, अपडेटेड स्विफ्ट और एक्सटर के बारे में जान लेते हैं।

डिजाइन और डायमेंशन 

डायमेंशन की बात करें, तो स्विफ्ट की लंबाई 3860 मिमी, चौड़ाई 1735 मिमी, ऊंचाई 1520 मिमी और इसका व्हीलबेस 2450 मिमी है। वहीं, हुंडई एक्सटर की लंबाई 3815 मिमी, चौड़ाई 1710 मिमी, ऊंचाई 1585 मिमी (रूफरेल के बिना) है और इसका व्हीलबेस 2450 मिमी है। मारुति स्विफ्ट लंबी और चौड़ी है, जबकि एक्सटर ऊंची है और इसका व्हीलबेस थोड़ा लंबा है। एक्सटर में 185 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है, जबकि स्विफ्ट में 163 मिमी है।

फीचर्स 

फीचर्स की बात करें, तो स्विफ्ट में वायरलेस एपल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 40 से ज्यादा फीचर्स के साथ कनेक्टेड कार तकनीक, आर्कमिस साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, एलईडी हेडलाइट्स, 4.2 इंच एमआईडी के साथ सेमी-डिजिटल क्लस्टर, रियर एसी वेंट, एलईडी फॉग लैंप, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, रियर कैमरा और पावर-एडजेस्टेबल और फोल्डिंग विंग मिरर मिलते हैं। 

यह भी पढ़ें- Mercedes-Benz S 63 E Performance और Maybach GLS 600 इंडियन मार्केट में लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत

एक्सटर में इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल डैश कैमरा, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन, इन-बिल्ट नेविगेशन, रियर एसी वेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस चार्जर, टाइप-सी यूएसबी पोर्ट, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, रियर कैमरा, पावर-एडजेस्टेबल और फोल्डिंग विंग मिरर, क्रूज कंट्रोल, प्रोजेक्टर ऑटोमैटिक हेडलैंप, कई भाषाओं में वॉयस-कमांड और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप  जैसे फीचर्स हैं। 

इंजन और परफॉरमेंस

इंजन की तुलना करें, तो नई स्विफ्ट में बिल्कुल नया Z-सीरीज, 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। ये पावरट्रेन 82 hp की पावर और 112 nm का टॉर्क देता है। गियरबॉक्स विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल या AMT शामिल हैं। नई स्विफ्ट ने MT वेरिएंट के लिए 24.8 kmpl और AMT के लिए 25.75 kmpl की फ्यूल एफिशियंशी का दावा किया है। अभी तक, स्विफ्ट CNG विकल्प के साथ उपलब्ध नहीं है।

वहीं, हुंडई एक्सटर में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 83 hp की पावर और 113 nm का टॉर्क देता है। गियरबॉक्स विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल या AMT शामिल हैं। Exter ने MT वेरिएंट के लिए 19.2 kmpl और AMT के लिए 19.4 kmpl की फ्यूल एफिशियंशी का दावा किया है।

एक्सटर में फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 69hp और 95.2Nm का टॉर्क विकसित करता है। ये केवल 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है और इसकी कंपनी क्लेम्ड फ्यूल एफिशियंशी 27.10 किमी है।

यह भी पढ़ें- 2024 BMW S 1000 XR इंडियन मार्केट में लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत