Move to Jagran APP

12 November को लॉन्‍च होगी Mercedes की Performance कार, दमदार इंजन के साथ मिलेगी Hybrid तकनीक

जर्मनी की लग्‍जरी वाहन निर्माता Mercedes की ओर से भारत में कई बेहतरीन कारों को ऑफर किया जाता है। कंपनी लगातार अपने पोर्टफोलियो को बेहतर करते हुए नए नए वाहनों को लॉन्‍च कर रही है। इसी क्रम में Diwali 2024 के बाद एक और कार को लॉन्‍च (2024 Mercedes-AMG C 63 S E Features) करने की तैयारी की जा रही है। इसे किस सेगमेंट में लाया जाएगा। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 29 Oct 2024 02:33 PM (IST)
Hero Image
Mercedes Benz की ओर से कब किस गाड़ी को लॉन्‍च किया जाएगा। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। लग्‍जरी वाहन निर्माता Mercedes Benz की ओर से भारत में कई कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से Diwali 2024 के बाद एक और कार को लाने की तैयारी की जा रही है। 12 November 2024 को Mercedes Benz AMG C 63 S E Engine Performance को आधिकारिक तौर पर लाया जाएगा। इसमें किस तरह के फीचर्स दिए जाएंगे। किस कीमत पर इसे लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च होगी नई Mercedes Benz

मर्सिडीज अपनी नई कार के तौर पर AMG C 63 S E Engine Performance को लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। इसे Diwali 2024 के बाद 12 November को लॉन्‍च कर दिया जाएगा। इसमें बेहतरीन फीचर्स के साथ हाइब्रिड तकनीक को भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Diwali 2024 पर खरीदनी है Audi, BMW, Mercedes की लग्‍जरी कार, इन पर मिल रहा लाखों रुपये के Discount Offers

कितना दमदार इंजन

कंपनी की ओर से इसमें दो लीटर की क्षमता का चार सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन (2024 Mercedes-AMG C 63 S E Engine) दिया जाएगा। जिससे इसे 475 हॉर्स पावर और 680 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इस इंजन के साथ रियर माउंटेड हाइब्रिड मोटर भी होगी, जिससे 203 हॉर्स पावर जनरेट होगी। इसमें 9स्‍पीड मल्‍टी क्‍लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्‍स के साथ ऑल व्‍हील ड्राइव को दिया जाएगा। यह इंजन इतना दमदार है कि इससे सिर्फ 3.3 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड को हासिल किया जा सकता है।

कैसे होंगे फीचर्स

इस कार में मर्सिडीज कई बेहतरीन फीचर्स (2024 Mercedes-AMG C 63 S E Features) को ऑफर करेगी। इसमें एलईडी लाइट्स, अक्रामक तरीके से डिजाइन किए गए फ्रंट और रियर बंपर, 20 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, स्‍पोर्टी बॉडी किट, कार्बन फाइबर, MBUX, एएमजी परफॉर्मेंस स्‍टेयरिंग व्‍हील, नई जेनरेशन एएमजी परफॉर्मेंस सीट्स का विकल्‍प, एएमजी ग्राफिक्‍स को दिया जाएगा।

कितनी होगी कीमत

मर्सिडीज भारत में फिलहाल परफॉर्मेंस लग्‍जरी सेडान कार के तौर पर C43 को 98.25 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर करती है। लेकिन नई कार को इसके ऊपर पोजिशन किया जाएगा।  परफॉर्मेंस के लिए बनाई गई इस कार की कीमत की जानकारी लॉन्‍च के समय ही मिल पाएगी। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि Mercedes Benz की ओर से इसे भारत में 1.5 करोड़ रुपये से लेकर दो करोड़ रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत (2024 Mercedes-AMG C 63 S E Price in India) के आस-पास लॉन्‍च किया जाएगा। लॉन्‍च होने के बाद भारत में इस कार को Audi की RS5 से कड़ी चुनौती मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- 240 की टॉप स्‍पीड, ADAS सहित बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्‍च हुई Mercedes AMG G63 Facelift, कीमत 3.60 करोड़ रुपये