Move to Jagran APP

2024 MG Gloster facelift टेस्टिंग के दौरान फिर आई नजर, जानिए पहले से कितनी बदलेगी ये SUV

MG Gloster के नए स्पाई शॉट्स भी सामने आए हैं और इसके जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है। फेसलिफ्टेड एमजी ग्लोस्टर के साइड प्रोफाइल को मौजूदा वर्जन के समान ही एलॉय व्हील के साथ देखा गया था। एमजी द्वारा अपडेट ग्लॉस्टर में भी मौजूदा पावरट्रेन को बनाए रखने की संभावना है। आइए Upcoming Gloster के बारे में जान लेते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Wed, 29 May 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
2024 MG Gloster facelift टेस्टिंग के दौरान नजर आई है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। MG Motor India अपनी एमजी 2.0 रणनीति के साथ भारतीय बाजार में नए प्रोडक्ट पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में क्लाउड ईवी के रूप में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के संकेत दिए हैं। इसके अलावा, Upcoming MG Gloster के नए स्पाई शॉट्स भी सामने आए हैं और इसके जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है।

ग्लोबली अपडेटेड LDV D90/Maxus D90 का रीबैज्ड वर्जन, फेसलिफ्टेड एमजी ग्लोस्टर जल्द ही भारत में अपनी शुरुआत करेगी। अपडेटेड एमजी ग्लोस्टर में हल्के इंटीरियर अपडेट के साथ-साथ महत्वपूर्ण डिजाइन अपडेट मिलेंगे।

यह भी पढें- डीजल इंजन के साथ एंट्री मारेंगी ये नई एसयूवी, Alcazar Facelift से लेकर Fortuner MHEV लिस्ट में शामिल

डिजाइन और डायमेंशन 

फेसलिफ्टेड एमजी ग्लोस्टर के साइड प्रोफाइल को मौजूदा वर्जन के समान ही एलॉय व्हील के साथ देखा गया था। हालांकि, लॉन्च के समय एलॉय का एक नया सेट होने की उम्मीद है। पीछे की तरफ इस फुल-साइज एसयूवी में लाइट बार से जुड़े अपडेटेड एलईडी टेललैंप हैं।

फीचर्स और इंटीरियर 

2024 एमजी ग्लोस्टर फेसलिफ्ट के केबिन में एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ और Level 2 ADAS सूट जैसे फीचर्स होने की उम्मीद है।

इंजन और परफॉरमेंस 

एमजी द्वारा अपडेट ग्लॉस्टर में भी मौजूदा पावरट्रेन को बनाए रखने की संभावना है। फ्लैगशिप एसयूवी 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ जारी रहेगी, जिसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन दो संस्करणों- टर्बो और ट्विन-टर्बो में उपलब्ध होगा, जो 213 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 478 एनएम का पीक टॉर्क देता है।

यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki eVX टेस्टिंग के दौरान फिर आई नजर, कॉन्सेप्ट के मुकाबले इतनी बदल जाएगी ये इलेक्ट्रिक कार; देखिए तस्वीर