Move to Jagran APP

2024 Renault Kwid vs Maruti Suzuki Alto K10: कीमत और स्पेसिफिकेशन के मामले में कौन बेहतर? जानिए डिटेल

2024 Renault Kwid की कीमत 4.69 लाख रुपये और 6.12 लाख रुपये(एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है जबकि Maruti Suzuki Alto K10 हैचबैक को 3.99 लाख रुपये और 6.32 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच खरीदा जा सकता है। सरी ओर Alto K10 को पावर देने वाला 1.0-लीटर K10C पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल यूनिट और एएमटी के ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 11 Jan 2024 11:30 AM (IST)
Hero Image
आइए, 2024 Renault Kwid और Maruti Suzuki Alto K10 के बारे में जान लेते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Renault India ने Kiger और Triber के साथ अपनी सबसे किफायती कार Renault Kwid को नए अपडेट के साथ पेश किया है। अपडेटेड क्विड को आप 4.69 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।

इसे 8 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कुछ नए फीचर्स भी दिए गए हैं। भारतीय बाजार में रेनो क्विड का मुकाबला मारुति सुजुकी Alto K10 से है। आइए, इन दोनों के बारे में जान लेते हैं।

कीमत

2024 Renault Kwid की कीमत 4.69 लाख रुपये और 6.32 लाख रुपये(एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है, जबकि Maruti Suzuki Alto K10 हैचबैक को 3.99 लाख रुपये और 5.96 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच खरीदा जा सकता है।

रेनो क्विड के RXL(O) AMT वेरिएंट की कीमत 5.44 लाख (एक्स-शोरूम) है, जो इसे भारत में सबसे किफायती ऑटोमैटिक कार बनाती है, जबकि इसके खिलाफ निकटतम प्रतिद्वंद्वी Alto K10 VXI AGS है, जिसकी कीमत 5.61 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

यह भी पढ़ें- Fog lights और Driving lamps का कब और कैसे करें इस्तेमाल? दोनों के बारे में जान लीजिए

स्पेसिफिकेशन

अपडेटेड रेनो क्विड पावरट्रेन के मामले में पिछले मॉडल की तरह ही है। 2024 Renault Kwid में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये पावरट्रेन 67 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 91 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी यूनिट के ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है।

दूसरी ओर, Alto K10 को पावर देने वाला 1.0-लीटर K10C पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल यूनिट और एएमटी के ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसे ऑटोमेकर ऑटो गियर शिफ्ट या एजीएस कहता है। Alto K10 हैचबैक 65 bhp की अधिकतम पावर और 89 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करती है।

Alto K10 केवल पेट्रोल और पेट्रोल-सीएनजी दोनों ईंधन विकल्पों में उपलब्ध है, जबकि रेनो क्विड में कोई सीएनजी विकल्प नहीं है। जब पावर और टॉर्क आउटपुट की बात आती है, तो Renault Kwid का पावर आउटपुट Alto K10 की तुलना में थोड़ा अधिक है।ॉ

यह भी पढ़ें- Royal Enfield Classic 350 Bobber इंडियन मार्केट में जल्द मारेगी एंट्री, टेस्टिंग के दौरान आई नजर