2024 Skoda Kodiaq ने Euro NCAP में हासिल की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, जल्द भारतीय बाजार में मारेगी एंट्री
Skoda Kodiaq ने Euro NCAP द्वारा परीक्षण किए गए सभी सेफ्टी स्टैंडर्ड पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इस एसयूवी ने वयस्क सेफ्टी टेस्ट में 89 प्रतिशत बाल सेफ्टी टेस्ट में 83 प्रतिशत पैदल यात्री सेफ्टी टेस्ट में 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किए जबकि इसके सेफ्टी फीचर्स को कुल मिलाकर 78 प्रतिशत अंक मिले हैं। इसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Skoda Auto की ओर से भारतीय बाजार में 2 नई कार पेश की जाएंगी। इनमें Kodiaq और Superb शामिल हैं। कोडियाक 2024 एसयूवी को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी को यूरो एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेंटिंग मिली है।
Skoda की 5-स्टार कार वाली जर्नी
स्कोडा पहले से ही भारत में कुशाक और स्लाविया के रूप में दो सबसे सुरक्षित एसयूवी और सेडान पेश करता है। दोनों ने पिछले साल ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की थी।
यह भी पढ़ें- न्यू जेन KTM 390 Adventure टेस्टिंग के दौरान फिर आई नजर, इन बदलावों के साथ हो सकती है लॉन्च
Skoda Kodiaq का टेस्ट रिजल्ट
स्कोडा कोडियाक ने यूरो एनसीएपी द्वारा परीक्षण किए गए सभी सेफ्टी स्टैंडर्ड पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इस एसयूवी ने वयस्क सेफ्टी टेस्ट में 89 प्रतिशत, बाल सेफ्टी टेस्ट में 83 प्रतिशत, पैदल यात्री सेफ्टी टेस्ट में 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जबकि इसके सेफ्टी फीचर्स को कुल मिलाकर 78 प्रतिशत अंक मिले हैं।
यूरो एनकैप के अनुसार, कोडियाक एसयूवी फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट में स्टेबल रही है और इसने यात्रियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की। स्कोडा कोडियाक 2024 फिलहाल वैश्विक बाजारों में उपलब्ध है और भारत में इसे कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) के रूप में लॉन्च किए जाने किए जाने की तैयारी है।
लॉन्च टाइमलाइन
स्कोडा अगले साल भारत में नई कोडियाक एसयूवी लॉन्च करेगी। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक पेट्र जेनेबा ने कहा कि नई कोडियाक एसयूवी की टेस्टिंग यूनिट भारतीय सड़कों पर देखी जा सकेंगी। इसे अगले साल गर्मियों के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल आधिकारिक लॉन्च डेट का इंतजार है।
यह भी पढ़ें- Land Rover Discovery ने पूरे किए 35 साल, स्पेशल मौके पर कंपनी ने पेश किया लिमिटेड एडिशन