Move to Jagran APP

2025 BMW M3 की ग्लोबल मार्केट में एंट्री, दमदार इंजन के साथ खास बनाते हैं ये फीचर्स

2024 BMW M3 में हेडलैम्प का एक नया सेट मिलता है जो एक ही मॉड्यूल में लो और हाई बीम को इंटीग्रेट करता है। एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप टर्न सिग्नल इंडिकेटर और रियर एलईडी टेल लैंप को भी अपडेट किया गया है। नई BMW M3 सेडान के लिए सबसे महत्वपूर्ण बिक्री क्षेत्र अमेरिका चीन ग्रेट ब्रिटेन ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Published: Fri, 31 May 2024 10:00 AM (IST)Updated: Fri, 31 May 2024 10:00 AM (IST)
2025 BMW M3 को ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। BMW ने 2025 M3 Sedan और M3 Touring को ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। नए मॉडल म्यूनिख में BMW Group प्लांट में बनाए जाएंगे। इन्हें जुलाई 2024 में शुरू होने वाले प्रोडक्शन फेज के साथ दुनिया भर में लॉन्च किया जाएगा।

डिजाइन अपडेट 

2024 BMW M3 में हेडलैम्प का एक नया सेट मिलता है, जो एक ही मॉड्यूल में लो और हाई बीम को इंटीग्रेट करता है। एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप, टर्न सिग्नल इंडिकेटर और रियर एलईडी टेल लैंप को भी अपडेट किया गया है। विकल्प के रूप में अडैप्टिव एलईडी हेडलैम्प भी उपलब्ध हैं। इनमें ऑटो हाई बीम, कॉर्नरिंग लाइट, अर्बन लाइट और ब्लू एक्सेंट शामिल हैं। एडेप्टिव एलईडी हेडलाइट्स वाली कारों के लिए डार्क इनर एक्सेंट वाली एम शैडोलाइन लाइट्स भी उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें- Hero Splendor Plus XTEC 2.0 हुई लॉन्च, नए अवतार में इतनी बदल गई है ये बाइक

इंटीरियर और फीचर्स 

पिछले मॉडल की तुलना में इंटीरियर में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। मल्टीफंक्शन बटन के साथ नया थ्री-स्पोक एम लेदर स्टीयरिंग व्हील और 12 बजे की पोजीशन में रेड सेंटर मार्कर है। इसमें अब एक फ्लैट-बॉटम डिजाइन और दो एम बटन हैं, जिन्हें ड्राइवर के अनुसार कस्टम-कॉन्फिगर किया जा सकता है।

स्टीयरिंग व्हील पर भी वेरिएंट के हिसाब से हीटिंग फंक्शन एक विकल्प के रूप में उपलब्ध है। इसके अलावा, डिस्प्ले की नवीनतम पीढ़ी है जो नवीनतम बीएमडब्ल्यू ऑपरेटिंग सिस्टम 8.5 पर चल रही है।

इंजन और परफॉरमेंस 

एम एक्सड्राइव के साथ नई बीएमडब्ल्यू एम3 कॉम्पिटिशन सेडान और एम एक्सड्राइव के साथ नई बीएमडब्ल्यू एम3 कॉम्पिटिशन टूरिंग का इंजन अपडेटेड डिजिटल इंजन कंट्रोल यूनिट (DME) की बदौलत अतिरिक्त 19 बीएचपी विकसित करता है। 6 सिलेंडर वाला इन-लाइन इंजन अब 528 बीएचपी का अधिकतम आउटपुट जेनरेट करता है, जो 6250 आरपीएम पर पिछले 508 बीएचपी से ज्यादा है। 2,750 आरपीएम और 5730 आरपीएम के बीच इसका पीक टॉर्क आउटपुट 650 एनएम है। गियरबॉक्स 8-स्पीड यूनिट है।

कब होगी लॉन्च 

BMW M3 सेडान के लिए सबसे महत्वपूर्ण बिक्री क्षेत्र अमेरिका, चीन, ग्रेट ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी हैं। BMW M3 टूरिंग उपरोक्त सभी देशों और ग्रेट ब्रिटेन, यूरोपीय देशों और ऑस्ट्रेलिया में भी बेहद पॉपुलर है। नई M3 सेडान भारतीय बाजार में भी आएगी। हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

यह भी पढ़ें- Skoda की मिड साइज सेडान Slavia जल्‍द हो सकती है अपडेट, Facelift वर्जन को टेस्टिंग के दौरान किया गया स्‍पॉट


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.