नई जेनरेशन Toyota Camry 2025 होगी नए साल में आएगी भारत, Bharat Mobility 2025 में हो सकती है लॉन्च
जापानी वाहन निर्माता Toyota की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन वाहनों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्द ही नई गाड़ी (Toyota Camry 2025) को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे किस सेगमेंट में लाया जा सकता है। कब तक नई गाड़ी को भारत में लॉन्च (India car launch) किया जाएगा। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Toyota की ओर से भारतीय बाजार में हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक के वाहनों को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से जल्द ही नई गाड़ी को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इसे किस सेगमेंट में लाने की तैयारी की जा रही है। कब तक कंपनी की ओर से इसे लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रह हैं।
लॉन्च होगी नई गाड़ी
टोयोटा जल्द ही भारतीय बाजार में नई गाड़ी को लाने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की योजना लग्जरी सेडान कार सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Toyota Camry की नई जेनरेशन को भारत में लॉन्च करने की है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही भारत लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Toyota Land Cruiser Prado साल 2025 में होगी लॉन्च, हाइब्रिड इंजन समेत मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स
कब होगी लॉन्च
जानकारी के मुताबिक कंपनी की योजना इसे नए साल में भारत लाने की है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि Bharat Mobility 2025 के दौरान इस गाड़ी को पेश किया जा सकता है। लेकिन इसकी डिलीवरी को कुछ समय बाद शुरू किया जा सकता है।